मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण कार्य झकरकटी बस अड्डे में चलने की वजह से बीते एक माह से जगह-जगह पैसेंजर्स को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है. मेट्रो निर्माण कार्य का दायरा लगातार बढऩे से वर्तमान में पैसेंजर्स को बरसात व धूप में सिर छिपाने तक की जगह नहीं है. बरसात में पैसेंजर्स भीगने से बचने के लिए एआरएम आफिस के बाहर लगे टीन शेड के नीचे खड़े दिखाई पड़ते है. अंतर्राज्यीय बस अड्डे में पैसेंजर्स की विभिन्न समस्याओं का समाधान कब होगा या रोडवेज अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं.


कानपुर (ब्यूरो) झकरकटी बस अड्डे में प्लेटफार्म पर पैसेंजर्स के बैठने के लिए टीनशेड लगी हुई थी। जहां पैसेंजर्स के बैठने के लिए चेयर लगी हुई थी। मेट्रो व झकरकटी सामानांतर पुल निर्माण के दौरान वह बिल्डिंग व भी दरक चुकी है। इसके साथ ही छत पर लगी टीन शेड भी जवाब दे चुकी है। लिहाजा बरसात व धूप के दौरान पैसेंजर्स को विभिन्न समस्या फेस करनी पड़ती है। झकरकटी एआरएम के मुताबिक समय-समय पर मेंटीनेंस वर्क होता रहता है। रीडेवलपमेंट का कार्य मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन तैयार होने के बाद किया जाना है।

Posted By: Inextlive