बारिश, कोहरा और रैश ड्राइविंग का....डेडली कॉम्बीनेशन
कानपुर (ब्यूरो) घाटमपुर कुरियां निवासी सियाराम का 21 साल का बेटा अभिषेक अपने दोस्तों जितेंद्र(25) और अंकित सिंह(20) के साथ कार से थर्सडे को घूमने निकले थे। तीनों फतेहपुर जिले के अमोली में मेला देखने की बात कह कर निकले थे। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर रोड के पास हथेरूआ मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार अंकित चला रहा था। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।
चकेरी में डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा
फतेहपुर के मलवा निवासी गोवर्धन सविता के परिवार में पत्नी सरोज, पांच बेटियां व 20 साल का इकलौता बेटा अनुज था। चचेरे भाई हिमांशु ने बताया कि अनुज नौबस्ता गल्ला मंडी में अपनी बुआ प्रेमा के यहां रहकर कपड़े की दुकान में नौकरी करता था। थर्सडे सुबह स्कूटी से अपने गांव राशन लेने गया था। वहां से लौटते वक्त चकेरी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर ने भागने के प्रयास में अनुज के सिर पर पहिया चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि डंपर कब्जे में लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
बर्रा निवासी शेष नारायण तिवारी का 27 साल का बेटा अंकित तिवारी पनकी स्थित विराज इंडस्ट्रीज में काम करता था। नाइट ड्यूटी करने के लिए अंकित बुधवार को पैदल ही गया था। सुबह लौटते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।