पूरे दिन रुक रुककर हो रही बारिश ने थर्सडे को उमस भरी गर्मी से राहत दी. मार्निंग से ही शुरु हुई फुहारों वाली बारिश 11.30 बजते बजते तेज हो गई. बारिश से सड़कों में जलभराव हुआ जिससे वेहिकल की स्पीड पर स्लो हो गई.


कानपुर (ब्यूरो)। पूरे दिन रुक रुककर हो रही बारिश ने थर्सडे को उमस भरी गर्मी से राहत दी। मार्निंग से ही शुरु हुई फुहारों वाली बारिश 11.30 बजते बजते तेज हो गई। बारिश से सड़कों में जलभराव हुआ, जिससे वेहिकल की स्पीड पर स्लो हो गई। बारिश थमने के एक साथ लोग निकले तो वेहिकल के दबाव और जलभराव के चलते शहर में चारों तरफ जाम लग गया। वहीं दोपहर में जब स्कूलों की छुट्टी हुई तो शहर में चौतरफा जाम की स्थिति बन गई।

झकरकटी पुल, टाटमिल चौराहा और नयापुल पर जाम में लोग कुछ इस कदर फंसे कि बारिश में फंसे रहे। जाम के चलते मरियमपुर चौराहा,वीआईपी रोड, सिविल लाइंस के आसपास भीषण जाम लग गया। यही स्थिति कौशलपुरी से लेकर मरियमपुर चौराहे तक रही पहले निकलने की होड़ में लोगों ने आमने-सामने वेहिकल को फंसा दिये। जाम के चलते ट्रैफिक पुलिस को चौतरफा मशक्कत करनी पड़ी। सुबह तेज बारिश के चलते जूही खलवा पुल भरने की वजह से बैरीकेङ्क्षडग लगाकर ट्रैफिक को रोका गया।

Posted By: Inextlive