महीने के आखिरी दिन एकबार फिर बारिश ने को खूब भिगोया. सुबह पहले तेज बारिश हुई फिर दोपहर बाद तक रिमझिम बरसात होती रही. इससे पारा नॉर्मल से 12.8 डिग्र्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. हालांकि शाम को तेज धूप निकल आई.


कानपुर (ब्यूरो)। महीने के आखिरी दिन एकबार फिर बारिश ने कानपुराइट्स को खूब भिगोया। सुबह पहले तेज बारिश हुई फिर दोपहर बाद तक रिमझिम बरसात होती रही। इससे पारा नॉर्मल से 12.8 डिग्र्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। हालांकि शाम को तेज धूप निकल आई। अप्रैल में अब तक 60.2 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले अप्रैल 2003 में सर्वाधिक 39.8 मिमी बारिश हुई थी। बरसात की वजह से सिटी के कई रोड-मोहल्लों में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


मौसम रहा सुहावना
संडे की सुबह आसमान पर घने बादल रहे और तेजरफ्तार में हवाएं चलती रही। हालांकि 10 बजे के बाद पहले बूंदाबांदी और फिर तेज बरसात होने लगी। रुक-रुककर यह सिलसिला दोपहर तक चला। इससे संडे को पारा गिरकर 26 डिग्र्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि बादल छाए रहने के कारण रात का टेम्प्रेचर 22.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीएसए मेट सेक्शन के साइंटिस्ट डॉ.एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश हो रही है। 3 मई तक अभी और बारिश होने की उम्मीद है।


कई इलाकों में पानी भरा
संडे को सुबह हुई बारिश से जूही पुल के अलावा गोविन्द नगर , श्याम नगर, किदवई नगर रोड, अशोक नगर, कौशलपुरी, किदवईनगर, गांधीनगर, रावतपुर, जरीब चौकी, काकादेव समेत कई जगहों पर जलजमाव हो गया। इससे खासतौर पर दोपहिया वाहन सवारों और पैदल निकलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive