शहर में 5 स्थानों पर ग्रीन जोन डेवलप करेगा रेलवे
कानपुर (ब्यूरो)। विकास की दौड़ में शहर में हरियाली कम होती जा रही है। रोड वाइडनिंग और अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में पेड़ काटे जा रहे हैं। हालात ये हैं शहर का ग्रीन कवर दो परसेंट से भी कम है। जबकि 33 परसेंट ग्रीनरी होनी चाहिए। ऐसे में रेलवे ने रेलवे ने ग्रीन एरिया बढ़ाने के लिए बड़ी पहल की है। अनवरगंज व गोविंदपुरी स्टेशन समेत पांच स्थानों पर खाली पड़ी जमीनों को ग्रीन जोन के रूप में डेवलप करेगा। इससे एक तो रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होगा। वहीं दूसरा लोगों को हरा भरा वातावरण मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने यह फैसला प्रयागराज में हुई स्मार्ट सिटी कमेटी की बैठक में लिया है।
बैठने के लिए सीटें भी
ग्रीन जोन में जहां एक तरफ बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे। वहीं बड़ों के लिए योगा स्थल व वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा। इसके अलावा परिसर में फूलों की बागवानी, फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ग्रीन जोन पार्क की तरह होगा। जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था करने के लिए सीमेंटेड सीट भी लगाई जाएंगी।
इसलिए उठाया कदम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे की खाली पड़ी जमीनों में काफी कब्जा है। यह जमीनें सिटी के अंदर भी हैं। जिनको बाद में खाली कराने में काफी समस्या होती है। लिहाजा अवैध कब्जों को रोकने व ग्र्रीनरी को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने अपनी खाली पड़ी जमीनों को चिन्हित कर उनको ग्रीन एरिया के रूप में डेवलप करने का निर्णय लिया है। फिलहाल रेलवे कानपुर सहित कई बड़ी सिटी में इस प्रोजेक्ट को लांच कर रहा है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सिटी में डेवलप किए जाने वाले पांच ग्रीन जोन के रखरखाव के लिए आउटर सोर्सिंग में केयर टेकर की तैनाती की जाएगी। जिससे वहां लगे झूले व पौधों की देखरेख अच्छे से हो सके। पौधों को समय से पानी भी मिलता रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक सिटी में तीन स्थानों को ग्रीन जोन के लिए चिन्हित कर लिया गया है। दो स्थानों को अभी चिन्हित करना बाकी है। जिस पर काम चल रहा है।
यह सुविधा होंगी ग्रीन जोन में
- बच्चों के लिए झूले
- योगा स्थल
- वॉकिंग ट्रैक
- फूलों की बागवानी
- ओपन जिम की सुविधा
- पेयजल की सुविधा
------------------------
यह तीन स्थान चिन्हित
- फजलगंज इलेक्ट्रिक शेड के पास खाली पड़ी जमीन
- गोविंदपुरी रेलवे कॉलोनी के सामने खाली पड़ी जमीन
- निराला नगर रेलवे कॉलोनी के पास खाली पड़ी जमीन में
------------------------
रेलवे अपनी खाली पड़ी जमीन पर ग्रीन जोन एरिया डवलप करेगा। जहां बच्चों के लिए झूले के साथ वॉकिंग ट्रैक व फूल, फल व छांव दार पौधों को लगाया जाएगा।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन