वाया कानपुर सेंट्रल चलेंगी 8 जोड़ी क्लोन ट्रेनें
-पैसेंजर लोड बढ़ने पर वीआईपी ट्रेनें चलाने के बाद अब क्लोन ट्रेनें भी चलाएगा रेलवे
KANPUR: वीआईपी ट्रेनें चलाने के बाद पैसेंजर्स के बढ़ते लोड को देखते हुए अब रेलवे ने कई क्लोन ट्रेनें चलाने का भी फैसला किया है। 21 सितंबर से 8 जोडी क्लोन ट्रेनें वाया कानपुर सेंट्रल चलेगी। इनमें हमसफर और जनशताब्दी ट्रेनों के कोच लगे होंगे। एनसीआर के प्रयागराज डिवीजन के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इन ट्रेनों में 10 दिन पहले रिजर्वेशन कराया जा सकेगा। अभी जो ट्रेनें चल रही हैं। उनमें बढ़ी वेटिंग को देखते हुए क्लोन ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। इससे पैसेंजर्स की वेटिंग जल्दी क्लियर होगी और उन्हें कंफर्म टिकट मिल सकेगी। ये ट्रेनें वाया कानपुर सेंट्रल गुजरेंगी सभी ट्रेनें अप व डाउन में - ट्रेन नंबर 02563 सहरसा से नई दिल्ली एक्सप्रेस- ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा से नई दिल्ली एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 03293 राजेंद्र नगर से नई दिल्ली एक्सप्रेस - ट्रेन नंबर 05485 कटिहार से दिल्ली एक्सप्रेस - ट्रेन नंबर 04055 बलिया से दिल्ली एक्सप्रेस - ट्रेन नंबर 04251 लखनऊ से नई दिल्ली एक्सप्रेस - ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद से दरभंगा एक्सप्रेस- ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद से पटना एक्सप्रेस