रेलवे पैसेंजर्स कानपुर की बिरियानी के हैं दीवाने
कानपुर (ब्यूरो)। बात खाने की हो तो कानपुर का कोई जोड़ नहीं है। खस्ता कचौरी, समोसा, छोले से लेकर ्रब्रेड मक्खन का स्वाद लोगों को खींचकर दुकान तक ले आता है। स्ट्रीट फूड से लेकर होटल रेस्टोरेंट तक में ऐसा लजीज खाना मिलता है लोग उंगलियां चाटते रह जाएं। वहीं यहां की बिरियानी तो पूरे देश में फेमस है। यहां तक कि रेलवे पैसेंजर्स भी इसके दीवाने हैं। तभी तो ट्रेनों से ऑनलाइडन फूड बुकिंग में कानपुर पूरे एनसीआर रीजन में टॉप पर है। जबकि देश में दूसरे नंबर पर। वहीं पहले स्थान पर आंध्रप्रदेश का विजयवाड़ा है। जहां डेली एक हजार से अधिक पैसेंजर्स विभिन्न फूड ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। एनसीआर रीजन में टॉप पर आईआरसीटीसी की रैंकिंग में ऑनलाइन फूड प्रोडक्ट की बुकिंग के मामले में एनसीआर में कानपुर टॉप पर है। यहां डेली लगभग 750 से अधिक विभिन्न फूड के ऑर्डर ऑनलाइन आते हैं। इसमें ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाली कई नामी कंपनियां भी हैं। इसके अलावा डिपार्टमेंट से संबद्ध सिटी के जाने माने रेस्टोरेंट, होटल्स से भी बड़ी संख्या में ट्रेनों में पैसेंजर्स को फूड सप्लाई किया जाता है। लड्डू से लेकर रसमलाई तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आईआरसीटीसी स्टेशन इंचार्ज वरुण गोयल ने बताया कि विभिन्न ट्रेनों से पैसेंजर्स के किए गए ऑर्डर में सबसे अधिक संख्या वेज व नॉन वेज बिरयानी की होती है। वहीं दूसरे नंबर में पिज्जा, तीसरे नंबर में बर्गर व नूडल्स है। जबकि चिकन लॉलीपॉप व वेज भोजन की थाली की डिमांड भी अच्छी खासी हैं। इसके अलावा कानपुर के प्रसिद्ध लड्डू, रस मलाई, चॉकलेट समेत विभिन्न स्वीट की भी ऑनलाइन डिमांड बहुत है। एनसीआर में झांसी दूसरे नंबर में आईआरसीटीसी ऑफिसर्स के मुताबिक एनसीआर में कानपुर के बाद झांसी ऑनलाइन फूड ऑर्डर की बुकिंग लेने में दूसरे नंबर में है। वहीं तीसरे नंबर में ग्वालियर है। जिसने आगरा जैसे स्टेशन को पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद प्रयागराज, लखनऊ समेत अन्य स्टेशनों का नंबर लिस्ट में आता है। आफिसर्स के मुताबिक कानपुर ने दूसरी बार यह स्थान प्राप्त किया है। बीते वर्ष भी आईआरसीटीसी की रैंकिंग में कानपुर एनसीआर रीजन में नंबर वन में था।