शताब्दी में आग के बाद रेलवे अलर्ट
- रिवर्स, स्वर्ण शताब्दी समेत वीआईपी ट्रेनों में मौजूद फायर कंट्रोल एक्विपमेंट की जांच के आदेश
KANPUR। देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में सैटरडे को आग लगने की घटना के बाद रेलवे अलर्ट मोड पर आ गया है। रेलवे बोर्ड ने शताब्दी, राजधानी समेत सभी ट्रेनों में फायर एक्विपमेंट्स की जांच करने के आदेश दिए हैं। संडे को स्वर्ण शताब्दी के साथ रिवर्स शताब्दी में भी फायर कंट्रोल सिस्टम की जांच कर उसकी फिटनेस भी देखी गई। कोचिंग कॉम्प्लेक्स में रिवर्स शताब्दी में रखे फायर कंट्रोल एक्विपमेंट की जांच करने के साथ स्टाफ से उसका ट्रायल भी कराया गया। कोच अटेंडेंट को दी जाएगी ट्रेनिंगरेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक वीआईपी ट्रेनों व नार्मल ट्रेनों के एसी कोचों में तैनात कोच अटेंडेंट को विशेष ट्रेनिंग देने की प्लानिंग रेलवे बना रहा है। अटेंडेंट को फर्स्ट एड करने के साथ फायर कंट्रोल एक्विपमेंट को चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे वह दुर्घटना के पैसेंजर्स की मदद कर सके।