पैसेंजर्स के लिए राहत साबित हुआ रेलवे का ऑपरेशन सुरक्षा अभियान
कानपुर (ब्यूरो)। फेस्टिवल सीजन में पैसेंजर्स के लिए रेलवे का ऑपरेशन सुरक्षा काफी राहत दे रहा है। सेंट्रल स्टेशन में फेस्टिवल सीजन में दिनों पैसेंजर्स की भारी भीड़ रात में उमड़ रही है। ऐसी स्थिति में उनके साथ कोई घटना घटित न हो, इसके लिए रेलवे ने ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर उनके सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने पर काम कर रही है। अभियान के तहत प्लेटफार्मों पर आरपीएफ व जीआरपी का अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। जोकि ट्रेन आने पर भीड़ को कंट्रोल कर लाइन से पैसेंजर्स को ट्रेनों में चढ़ाकर उनकों उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं।
प्लेटफार्म पर हेल्प डेस्ककानपुर सेंट्रल स्टेशन के एडिशनल कामर्शियल मैनेजर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए हेल्प डेस्क लगाई गई है। जहां पैसेंजर्स को रेलवे के साथ-साथ आरपीएफ व जीआरपी संबंधित समस्याओं में भी मदद दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क में तीन सिर्फ में 24 घंटे स्टॉफ को तैनात किया गया है। जहां डेली सैकड़ों पैसेंजर्स की मदद की जा रही है।
ओवररेटिंग पर भी ध्यानएसीएम के मुताबिक फेस्टिवल सीजन में पैसेंजर्स को ट्रेनों में व प्लेटफार्म स्थित फूड प्लाजा में बेहतर क्वालिटी का खाना उपलब्ध हो सके। इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। गठित की गई टीम व एसीएम खुद ट्रेनों की पेट्रीकार में औचक छापेमारी कर खाने की क्वालिटी व स्वच्छता की जांच कर रहे हैं। पेंट्रीकार में सफाई न मिलने पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसके अलावा स्टेशन पर खाद्य सामग्री में ओवर चार्जिंग की समस्या पर भी नजर रखी जा रही हैं।
24 घंटे में दो बार चेकिंग छठ फेस्टिवल में बड़ी संख्या में लोग अपने घर में यह त्योहार मनाने आए है। जोकि फ्राइडे से वापसी भी करने लगेंगे। इसकी वजह से ट्रेनों में भीड़-भाड़ भी काफी है। इसका फायदा उठाने के लिए अक्सर अपराधिक लोग एक्टिव हो जाते हैं। किसी पैसेंजर्स के साथ अपराधिक घटना न घटे, इसके लिए जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम 24 घंटे में दो बार चेकिंग अभियान चला रही हैं।