-आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने दुकान में छापेमारी कर आरोपी को दबोचा, फर्जी आईडी से करता था टिकट बुकिंग

KANPUR: कानपुर सेंट्रल पर काम करने वाले एक कुली का बेटा रेल टिकट की दलाली करते दबोचा गया। आरपीएफ की क्राइम ब्रांच ने रेलबाजार स्थित डायमंड ट्रैवल्स में छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया। इंस्पेक्टर अर्जुन यादव ने बताया कि मो। शादाब को पकड़ा गया है। जिसके कंप्यूटर में आरपीएफ को चार आईडी मिली हैं। जिनका यूज कर वह ऑनलाइन रेल टिकटों की बुकिंग करता था और पैसेंजर्स को मनचाहे दाम पर बेच देता था। शॉप से 14 रिजर्वेशन टिकट बरामद हुई हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी तीन सालों से टिकट दलाली कर रहा था। उसके पिता स्टेशन में कुली का काम करते हैं। जिससे उसको टिकट सेल करने में आसानी होती थी। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में आरपीएफ एएसआई मुकेश गुप्ता, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र तिवारी, मो। अब्बास समेत अन्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive