लेडीज कोच में छापेमारी, पांच मेल पैसेंजर्स अरेस्ट
कानपुर (ब्यूरो)। आरपीएफ ने ट्रेनों के लेडीज कोच में पुरुष यात्रियों के यात्रा करने को लेकर कड़ाई शुरू की है। खजुराहो से कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन में बुधवार रात छापेमारी की गई। लेडीज कोच में यात्रा कर रहे पुरुष यात्री भागने लगे, जिनमें पांच को पकड़कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अगली तारीख में जुर्माना वसूली की कार्रवाई होगी।
जीएमसी थाना प्रभारी नेगोङ्क्षवदपुरी रेलवे स्टेशन पर रात 10:18 बजे ट्रेन पहुंचने पर आरपीएफ जीएमसी थाना प्रभारी सुरुचि शर्मा के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। लेडीज कोच में पांच जेंट्स पैसेंजर मिले, जिनके विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की गई। उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.निर्धारित अगली तारीख में निपटारे व जुर्माने के लिए कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा।
चल रही है चेकिंग
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेनों में धूमपान करने, अवैध ढंग से खानपान की सामग्री बेचने, दिव्यांग कोच में सामान्य यात्रियों के यात्रा करने को लेकर जांच की जा रही है। गुरुवार को भी तीन ट्रेनों में अचानक कोचों में तलाशी अभियान चलाया गया। लगातार महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजगता बरती जा रही है। अनाधिकृत तरीके से यात्रा करने वालों पर निगाह है।