द्रविड़ का शतक, मैच नतीजे की ओर
जमैका टेस्ट मैच में भारत पर जीत के लिए वेस्टइंडीज़ को 195 रन और बनाने हैं और उसके तीन विकेट गिर चुके हैं। मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने आउट होने के पहले टीम का स्कोर 252 रन तक पहुंचाया। इसी के साथ वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए विशाल 325 रनों का लक्ष्य भी है. दिन का खेल ख़त्म होने पर वेस्टइंडीज़ के तीन विकेट गिर चुके थे और डैरेन ब्रावो और शिवनारायण चंदरपौल क्रीज़ पर 30 और 24 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज़ का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन था.
इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने अपना 32वा शतक जड़ते हुए भारत का स्कोर 252 रन तक पहुँचाया। वेस्टइंडीज़ के कप्तान डैरेन सैमी ने 52 रन देकर चार विकेट लिए जबकि देवेन्द्र बिशू ने भी भारत के चार विकेट लिए। राहुल द्रविड़ के बाद भारत की ओर से अमित मिश्र ने सर्वाधिक 28 रन बनाए.
भारतीय बल्लेबाज़ीतीसरे दिन का खेल शुरू होने पर भारतीय बल्लेबाज़ों ने निराश किया। विराट कोहली 15 रन के निजी स्कोर पर एडवर्ड्स की गेंद पर आउट हुए.कोहली के स्थान पर बल्लेबाज़ी करने आए सुरेश रैना ने आते ही एक चौका जड़ा लेकिन भोजन का समय होने से पहले रैना 27 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिके और 16 रन पर आउट हुए। कप्तान धोनी पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हुए थे। इसके बाद सैमी ने तीन गेंदों के अंतराल पर हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार के विकेट ले लिए। लेकिन उसके बाद अमित मिश्रा ने राहुल द्रविड़ के साथ जम कर बल्लेबाज़ी की और भारत के लिए अहम 56 रन जोड़े। राहुल द्रविड़ बिशू की गेंद पर 274 गेंदों का सामना करने के बाद 112 के निजी स्कोर पर आउट हुए। वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में तेज़ शुरुआत करते हुए 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। सलामी बल्लेबाजों बरथ और सिमंस ने पहले विकेट की साझेदारी के लिए 62 रन जोड़े लेकिन बरथ प्रवीण कुक्मार की गेंद पर 38 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। सिमंस भी उसके बाद ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सके और 27 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए। सरवन को तो इशांत शर्मा ने बिना खाता खोले ही पैवलियन वापस भेज दिया। जीत के लिए अभी वेस्ट इंडीज़ को 195 रनों की और ज़रुरत है जबकि अभी उसके सात बल्लेबाज़ आउट होने बाकी हैं.