The upcoming IPL clash between Kolkata Knight Riders and Sourav Ganguly led Pune Warriors is being seen as Ganguly's revenge match against his former IPL franchise.


आने वाली 5 मई क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद खास बनी हुई है। इस दिन ईडन गार्डेन कोलकाता में सौरव गांगुली की कैप्टेंसी वाली पुणे वारियर इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच होना है जिसे लेकर शाहरुख खान और सौरव गांगुली के फैन्स के बीच वॉर की सी सिचुएशन बन गयी है और लोग इस मैच को एक रिवेंज फाइट की तरह पोट्रे कर रहे हैं।


सोशल नेटवर्किंग साइटस पर भी इस मैच को लेकर जबरदस्त हाइप है। इस मैच के चलते कोलकाता निवासी भी दो खेमों में बंट गए हैं। इनमें दादा सौरव गांगुली के फैन्स भी शामिल हैं जो उन्हें जमकर सर्पोट कर रहे हैं। 'Dada jekhane Bangla sekhane (Bengalis follow Dada everwhere)," ran a post written by Animesh Goswami.      Another Ganguly fan Anushtup Pal wrote: "Pune ki kothay Janina (I don't know, whether a Pune supporter) I am a Gangulian."लोगों ने लिखा है कि 'No Dada, No KKR - Go Back SRK'। सौरव गांगुली के ऐसे ही कुछ सर्पोटर्स का कहना है कि दादा के अलावा कोलकाता में दादा के कंपटीशन में किसी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

ऐसे लोग भी हैं जो सौरव को चाहने के बावजूद केकेआर को सर्पोट कर रहे हैं और उनका कहना है कि वह सौरव को चाहते हैं पर अपनी सिटी से भी उतना ही प्यार करते हैं इसलिए उसे सर्पोट कर रहे हैं। "To Dada with love, we love and respect you। We can never forget your contributions to Indian cricket and the world। But we love our city Kolkata too much। Our support towards KKR does not mean we hate you Sorry Dada if we have done any wrong, please forgive us," read a letter by Pramit Maity।टिवटर और फेसबुक जैसी साइट पर कई तरह के ग्रुप बन गए हैं जो इस मैच को सौरव के रिवेंज मैच की तरह ले रहे हैं। "Dada is the face of Bangali, worldwide Just one man but KKR is already feeling the heat। We like KKR, but Dada we love you," mentioned Mayukh Chowdhury, जो ऐसे ही किसी ग्रुप को बिलांग करते हैं। कोलकाता में इस मैच के लिए खास तैयारी की गई है। ईडन गार्डेन ग्राउंड के अलावा शहर के कुछ खास एरियाज में इस मैच को देखने के लिए बिग स्क्रीन्स लगाई गयी हैं।

एक टेक सैवी गांगुली फैन ने स्पेशल फ्री एंडराइड एप डेवलप किया है जो उनके दादा के फैंस उन्हें सर्पोट करने के लिए यूज कर सकते हैं। यह वर्ल्ड में किसी क्रिकेटर के लिए बनाया गया अपनी तरह का अकेला एप है। इस पर आप पुणे वारियर का स्को्र, पिक्चर्स, वीडियो और टिवट यानी हर चीज का अपडेट देख सकते हैं। दूसरी ओर इस मैच से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स मैनेजमेंट ने टीम के प्लेयर्स पर मीडिया से बातचीत करने पर रोक लगा दी है.  नाइटराइडर्स के बांग्लादेशी प्लेयर साकिब अल हसन ने कहा, ‘‘हमारे कुछ रूल्स हैं जिन्हें हम फॉलो कर रहे हैं.’’टीम ने प्लेयर्स के इंटरव्यू के लिए एक पीआर कंपनी को अप्वाइंट किया है लेकिन एजेंसी के मुताबिक वे कुछ नहीं कर सकते क्योंकि नाइटराइडर्स ने कुछ समय से जवाब देना बंद कर दिया है।
कंपनी के ऑफिसर ने कहा, ‘‘हमने खिलाडिय़ों के इंटरव्यू के लिए मीडिया की लिस्ट भेजी थी लेकिन मैनेजमेंट ने कहा कि कोई भी प्लेयर अभी अवेलेबल नहीं है और उनके पास टाइम नहीं है। मैं इसमें कोई हेल्प नहीं कर सकता.  मैं टूर्नामेंट के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि अब हमारा कोई रोल नहीं है.’’ कोलकाता नाइटराइडर्स ने होटल में टीम की प्रमोशन पार्टी में भी मीडिया को आने की परमीशन नहीं दी जबकि प्रोग्राम के लिए जनर्लिस्ट इनवाइट किए गए थे।

Posted By: Inextlive