जाम और वनवे से पब्लिक परेशान, वनवे को लेकर व्यापारियों ने डीसीपी से जताया रोष
कानपुर(ब्यूरो)। कल्याणपुर में ट्रैफिक वनवे सिस्टम के तहत फोर व्हीलर व्हीकल के कल्याणपुर क्रासिंग से पनकी रोड तक जाने पर रोका है। जिसे लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। पूर्व में डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने सिटी में जाम को खत्म करने के लिए वनवे सिस्टम शुरू किया था। ताकि जाम की समस्या काफी हद तक कम हुई। कई लोगों ने रवीना त्यागी की इस सिस्टम की सराहना की वहीं कुछ लोग इस वनवे सिस्टम से नाराज हैं। कल्याणपुर के कुछ व्यापारी रवीना त्यागी की इस ट्रैफिक व्यवस्था से खुश नहीं हैं जबकि व्यापार मंडल का दूसरा धड़ा इस व्यवस्था के पक्ष में है।
डीसीपी से जताई नाराजगी
व्यापारियों का कहना है कि कल्याणपुर से पनकी रोड पर आने जाने से मनाही के कारण उनका बिजनेस चौपट हो गया है। उनका कहना है कि रास्ता आम किया जाए। ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने कल्याणपुर पहुंचे डीसीपी विजय ढुल से व्यापारियों ने चर्चा की और नई व्यवस्था का विरोध किया। वहीं डीसीपी विजय ढुल ने व्यापारियों की मांग को सही न मान कर पूर्व की व्यवस्था ही बनाए रखने का आदेश दिया है।
पैसे लेकर लगवाई जाती दुकानें
पूर्व में कल्याणपुर क्रासिंग पनकी रोड पर रेलवे क्रासिंग खुलने के बाद भयंकर जाम लगता था। जिससे कई घंटों का लंबा जाम लग जाता था। जाम की समस्या को देखते हुए पूर्व डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने फोर विलर व्हीकल को पनकी रोड पर जाना वर्जित कर दिया। व्यापारी अपनी शॉप्स के बाहर फुटपाथ से लेकर रोड तक पैसे लेकर ठेले लगवाते हैं। जिससे रोड संकरी हो जाती है। अगर ये ठेले और कहीं लगवाए जाएं तो कल्याणपुर जीटी रोड और पनकी रोड तक जाम की समस्या खत्म हो जाए।