kanpur@inext.co.in kanpur : ड्यूटी के दौरान आराम फरमाना सिपाही और होमगार्ड को भारी पड़ा है. लाल इमली के गार्ड रूम में आराम फरमाते मिले सिपाही को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लाइन हाजिर कर दिया. व

- सीपी असीम अरुण ने ट्यूजडे को की पहली कार्रवाई

- सिपाही लाइन हाजिर और होमगार्ड ड्यूटी से हटाया गया

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : ड्यूटी के दौरान आराम फरमाना सिपाही और होमगार्ड को भारी पड़ा है। लाल इमली के गार्ड रूम में आराम फरमाते मिले सिपाही को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लाइन हाजिर कर दिया। वहीं साथ में तैनात होमगार्ड को पीआरवी ड्यूटी से हटा दिया गया। कमिश्नरी बनने के बाद यह पहली कार्रवाई है। सीपी असीम अरुण ने सभी पीआरवी टू व्हीलर ओर फोर व्हीलर सवारों को ड्यूटी से संबंधित कड़े निर्देश्ा दिए हैं।

मंडे को भ्रमण पर थे सीपी

मंडे को दोपहर बाद सीपी असीम अरुण जिले के भ्रमण पर निकले थे। वे लाल इमली चौराहे के पास से निकले तो गार्ड रूम के पास पीआरवी नंबर 4716 खड़ी देखी। गलत तरह से गाड़ी खड़ी देख वे ठिठक गए। साथ में चल रहे पुलिस स्टाफ से पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल) में तैनात पुलिस कर्मियों को बुलवाया। ऑन लाइन पीआरवी की लोकेशन चेक की गई तो उस जगह पर नहीं थी।

हाथ पैर जोड़ने लगे पीआरवी कर्मी

पूछताछ में पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल ने अपना नाम सुनील कुमार यादव और होमगार्ड ने अपना नाम सुजीत कुमार शुक्ला बताया। दोनों लाल इमली के गार्ड रूम में आराम फरमा रहे थे।

Posted By: Inextlive