कानपुर जोन पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में रिकार्ड कायम किया है. पौने दो महीने से चल रहे अभियान में पुलिस ने 142 बदमाशों की 980 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है


कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर जोन पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान में रिकार्ड कायम किया है। पौने दो महीने से चल रहे अभियान में पुलिस ने 142 बदमाशों की 980 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है, वहीं 557 बदमाशों को जिला बदर किया है। एडीजी आलोक सिंह ने बताया कि कानपुर जोन के जनपदों कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झांसी, जालौन व ललितपुर में एक जुलाई से अपराधी तत्वों के खिलाफ अभियान चल रहा है। लगभग पौने दो महीने में गुंडा एक्ट के तहत आदतन अपराधी का दोषी पाते हुए कुल 557 बदमाशों को जिला बदर किया गया। सत्यापन के दौरान कुल 44 अभियुक्त जिला बदर का आदेश के बावजूद अपने थानाक्षेत्र में निवास करते पाये गये, जिनके विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाईयां चल रही हैं। कन्नौज साबित हुआ सबसे फिसड्डी
एडीजी ने बताया कि सर्वाधिक 215 बदमाश औरैया से जिला बदर हुए। सबसे कम कन्नौज से केवल आठ बदमाशों को जिला बदर किया गया। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत जोन में 142 आरोपियों की 980 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। झांसी में 29 आरोपियों की 6.94 करोड़ रुपये, ललितपुर में 12 आरोपियों की 1.03 करोड़ रुपया, फतेहगढ़ में 46 आरोपियों की 79 करोड़ की संपत्ति जब्त की गईं। इस मामले में भी कन्नौज सबसे फिसड्ड़ी साबित हुआ। यहां केवल तीन आरोपियों के खिलाफ जब्तीकरण की कार्रवाई हुई।

आंकड़ों पर नजर जनपद जिला बदर गैंगस्टर जब्त की गई संपत्ति कानपुर देहात 65 7 42 लाख रुपयेइटावा 54 10 2.78 करोड़ रुपये


औरैया 215 13 78 लाख रुपये फतेहगंढ 85 46 79 करोड़ रुपयेकन्नौज 8 3 12 करोड़ रुपयेझांसी 19 29 6.94 करोड़ रुपये

जालौन 79 22 88 करोड़ रुपयेललितपुर 32 12 1.03 करोड़ रुपये

Posted By: Inextlive