निकाय चुनाव के लिए वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. महज 5 दिन बचे हुए हैं. ऐसे में प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है. प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोक रहे हैं. घर घर प्रचार के बाद अब जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन के साथ विरोधियों के हौसले पस्त करने की तैयारी चल रही है. इसलिए सभी महापौर और पार्षद प्रत्याशियों ने जुलूस के लिए आवेदन कर दिया है. अधिकारियो के मुताबिक अब तक लगभग 790 प्रत्याशियों को जुलूस के लिए परमीशन मिल चुकी है. 9 मई प्रचार का अंतिम दिन है. ज्यादातर प्रत्याशी इसी दिन जूलूस निकालेंगे. जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की प्रॅाब्लम हो सकती है.

कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम के 110 वार्डो में 851 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अब ये प्रत्याशी अपने-अपने वार्डो में चुनाव जीतने के लिए प्रचार-प्रसार कर दिन रात जुटे हैं, लेकिन इनमें से 60 से अधिक ऐसे प्रत्याशी भी है, जो अबतक जुलूस परमीशन के लिए आयोग के चक्कर काट रहे हैं, क्योंकि इन प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए दस्तावेजों में गड़बड़ी भी पाई गई है। ऐसे में अब यह प्रत्याशी जुलूस परमीशन इनके लिए सिरदर्द बना हुआ है। जिसे देखते हुए जिला निर्वाचन आयोग ने एक लिस्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि जुलूस परमीशन में किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है।

5 वाहनों की अनुमति
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ। संजय द्विवेदी ने बताया कि महापौर प्रत्याशियों के लिए पांच वाहनों को चुनाव प्रचार प्रसार करने की अनुमति दी गई है। साथ ही वोटिंग के दिन दो और काउंटिंग के दिन दो वाहनों का इस्तेमाल कर सकेंगे। जबकि नगर निगम पार्षद प्रत्याशी चुनाव प्रचार प्रसार के लिए दो वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष तीन नगर पालिका परिषद सदस्य एक, नगर पंचायत अध्यक्ष दो और सदस्य एक वाहन का यूज कर पाएंगेे।

कहां कितने प्रत्याशी
जिला निर्वाचन आयोग के मुताबिक, स्थानीय निकाय चुनाव में महापौर के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जबकि नगर निगम के 110 वार्डो से कुल 851 प्रत्याशी पार्षद के लिए मैदान में हैं। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 24, सदस्य के लिए 164, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 27 और नगर पंचायत सदस्य के लिए 89 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

जुलूस के लिए गाडिय़ों की परमीशन
प्रत्याशी-----------गाड़ी
महापौर------------05
पार्षद-------------03
नगर पालिका अध्यक्ष----03
नगर पालिका सदस्य----01
नगर पंचायत अध्यक्ष----02
नगर पंचायत सदस्य----01


वाहन की अनुमति के लिए जरूरी
- वाहन का रजिस्ट्रेशन आरसी
- वाहन का इंश्योरेंस
- वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
- वाहन स्वामी का सहमति पत्र
- वाहन चालक का लाइसेंस
- वाहन मालिक और चालक का आधार कार्ड
- चालक की फोटो और मोबाइल नंबर

जनसभा के लिए जरूरी दस्तावेज
- प्रार्थना पत्र, सभास्थल का विवरण
- जनसभा स्थल के मालिक का सहमति पत्र
- पुलिस की ओर से ओके रिपोर्ट

जुलूस रैली, सडक़ यात्रा
- प्रार्थना पत्र
- थाना वाइज, चौराहे रूट की डिटेल व मैप
- वाहनों की संख्या व आमंत्रण
- पुलिस रिपोर्ट

प्रत्याशी: फैक्ट फाइल
13 प्रत्याशी महापौर के लिए
851 पार्षद प्रत्याशी मैदान में
24 नगर पालिका अध्यक्ष
164 नगर पालिका सदस्य
27 नगर पंचायत अध्यक्ष
89 प्रत्याशी नगर पंचायत सदस्य
1168 कुल प्रत्याशियों की संख्या

Posted By: Inextlive