चार-चार डेडलाइन के बाद भी अधूरे पड़ी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का हाल जानने के लिए डीएम शुक्रवार को मौके पर पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो चुका है. फिनिङ्क्षशग कार्य चल रहा है. जिसके बाद डीएम ने कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही टर्मिनल बिङ्क्षल्डग की प्रोगे्रस रिपोर्ट हर हफ्ते देने को कहा. उन्होंने पार्किंग स्थल सिटी व एयर साइड का भी हाल देखा. जिस पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर को पानी निकासी और रैंप निर्माण जल्द करने को निर्देश दिया.


कानपुर (ब्यूरो) बिङ्क्षल्डग से प्रयागराज हाइवे तक जाने के लिए लिंक रोड का भी हाल डीएम ने देखा। इस खबर को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद डीएम ने सड़क के कार्य में तेजी के साथ-साथ सड़क निर्माण की मानीटङ्क्षरग की जिम्मेदारी एडीएम-एलए सत्येंद्र कुमार ङ्क्षसह को सौंपी है। साथ ही काम में लगातार हो रही लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को भी फटकार लगाई गई।

30 सितंबर तक समय सीमा
डीएम ने निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोई लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में आने वाली समस्याओं का समाधान भी एडीएम एलए कराएंगे। बता दें कि पहले इस कार्य को जुलाई 2022 तक पूरा करना था, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब 30 सितंबर तक की समयसीमा तय की है।

Posted By: Inextlive