एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर आयोजित होंगे प्रोग्राम
कानपुर (ब्यूरो)। स्वाधीनता दिलाने में बलिदानियों के योगदान को याद करने के साथ उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर आश्रितों को सम्मानित करें। बलिदानी स्थलों, गंगा घाटों की सफाई करा लें। स्वतंत्रता दिवस पर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर प्रोग्राम आयोजित किया जाए और इस दिन पौधारोपण का मिला लक्ष्य हर हाल में पूरा करें। इसके लिए जमीन चिह्नित कर लें। सुबह 9:15 से 10:15 बजे तक सीएम का संबोधन सुनने के बाद ध्वजारोहण कराएं। डीएम विशाख जी ने सैटरडे को केडीए सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक में ये निर्देश दिए।
सुबह 10.15 बजे सुने सीएम का संबोधन
उन्होंने कहा, शहरी क्षेत्रों में संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट व नगर निगम के जोनल अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम व अधिशासी अधिकारी चिह्नित जगह में सुबह पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सजीव प्रसारण में सुनें। 10:15 बजे जिला, तहसील, विकास खंड, नगर निगम, पालिका, पंचायत कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी व गैर सरकारी इमारतों पर सुबह 10:15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडा अभिवादन व राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन कराएं।
छात्रों को बताए बलिदानियों के प्रेरक प्रसंग
बीएसए व डीआइओएस सभी शिक्षण संस्थाओं में जन-गण-मन के सामूहिक गायन के साथ ही विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, बलिदानियों के प्रेरक प्रसंग बताने की व्यवस्था कराएं, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना का भाव जागृत हो। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत देश की विविधता व सांस्कृतिक विरासत संबंधी कार्यक्रम आयोजित कराएं।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशत्र सेना, पैरामिलिट्री बल, सशस्त्र पुलिस बल व पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, बलिदानियों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित करें। हर घर तिरंगा फहराएं। इससे पहले संडे को विभाजन विभीषिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन सीएसजीएम सभागार में किया जाएगा। यहां विस्थापित परिवारों को आमंत्रित करें।