kanpur@inext.co.in KANPUR: सिटी में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार अब

- लोग बोले ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की टाइमिंग अगर दुरुस्त हो जाए तो वैक्सीनेशन करवाने में नहीं होती कोई प्रॉब्लम

- अर्बन और रूरल एरिया में ऑनलाइन, ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन का निश्चित अनुपात, ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए भी टोकन सिस्टम

>KANPUR@inext.co.in

KANPUR: सिटी में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार अब वैक्सीन की अवेलबिलिटी के आधार पर तय हो रही है। बीते हफ्ते 1.20 लाख लोगों को वैक्सीन लगी। जिसमें सिर्फ एक दिन में 57 हजार लोगों को वैक्सीन लगी। वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज रहे, इसके लिए जरूरी है कि कुछ व्यवस्थागत प्रॉब्लम्स को सुलझाया जाए। खास तौर पर अर्बन सेंटरों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की टाइमिंग तय कर उसकी जानकारी दी जाए तो वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे लोगों को ज्यादा आसानी रहेगी क्योंकि ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की संख्या भी हर सेंटर पर सीमित होती है। जिसके लिए सुबह टोकन बंटते हैं.ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में आ रही प्रॉब्लम को लेकर काफी लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से भी इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

हफ्ते की बजाय रोज बुकिंग

कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए पहले जहां हफ्ते के हिसाब से स्लॉट बुक किए जाते थे। वहीं अब प्रति दिन के हिसाब से स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। स्लॉट कब खुलते हैं कब भर जाते हैं ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलता। सेंटरों पर वैक्सीन की डोज भी सीमित होने से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है।

ऑनलाइन ऑफलाइन का क्या है हिसाब-

अर्बन सीवीसी-

ऑनलाइन- 60 परसेंट

ऑनस्पॉट-40 परसेंट

रूरल सीवीसी-

ऑनलाइन-50 परसेंट

ऑनस्पॉट-50 परसेंट

आई सर्वे-

क्या वैक्सीन लगवाने में आपको कोई प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी?

नहीं- 65 परसेंट

हां- 35 परसेंट

पब्लिक वर्जन-

वैक्सीन लगवाने में ज्यादा समस्या नहीं लगता है, लेकिन इसके लिए स्लॉट बुक कराने के लिए दिन में कई कई बार चेक करना पड़ता है कि स्लॉट खुले या नहीं।

- रजत

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से अच्छा है सुबह जल्दी वैक्सीनेशन सेंटर जाकर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए टोकन ले लो। इसमें लाइन लगानी पड़ती है, लेकिन काम हो जाता है।

- नितेश

वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट खुलने का समय निश्चित करना चाहिए और इसकी जानकारी भी सार्वजनिक तौर पर देनी चाहिए। इससे लोगों का वक्त कम बबार्1द होगा।

- अंशू

5 प्राइवेट सेंटरों काे मिली वैक्सीन सिटी में अभी तक कोविड वैक्सीन सिर्फ सरकारी सेंटरों पर लग रही थी, वहीं मंडे से शहर के 5 प्राइवेट सेंटरों पर भी वैक्सीन लगने लगेगी। रीजेंसी के परेड स्थित सिटी क्लीनिक पर कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों ही तय चार्जेस के हिसाब से लगेगी। वहीं पनेशिया हॉस्पिटल, आईक्यू विजन, न्यू लीलामणी हॉस्पिटल, सत्या ट्रॉमा एंड मेटर्निटी हॉस्पिटल में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।

39,900 डोज आई

सिटी में इस हफ्ते कोविड वैक्सीनेशन के लिए 39,900 डोज शासन से मिली हैं। इसमें कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों हैं। सीएमओ डॉ। नेपाल सिंह के मुताबिक 27700 डोज कोविशील्ड और 12,200 डोज कोवैक्सीन के मिले हैं। जिससे तीन दिन तक वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

आज कहां-कहां लगेगी वैक्सीन-

ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप- 1500 डोज कैपेसिटी

रूरल कलस्टर वैक्सीनेशन-45 गांवों में

18-44 साल वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर,गुजैनी, हरजिंदर नगर, किदवई नगर, सरस्वती विद्या मंदिर, चाचा नेहरू, नेहरू नगर, कृष्णा नगर, अभिभावक स्पेशल ग्रीनपार्क

18-44 साल वालों को कोवैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज- ग्रीनपार्क

18 प्लस वालों को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज- बर्रा, ग्वालटोली मेटर्निटी,ग्रीनपार्क, डफरिन, कृष्णा नगर।

18 प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट डोज- पीएसी हॉस्पिटल

18प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

पनकी, सरसौल, बिधनू, बिल्हौर,शिवराजपुर,ककवन,चौबेपुर, भीतरगांव,पतारा,घाटमपुर,अर्मापुर हॉस्पिटल,एचएएल,डफरिन,कानपुर कोर्ट, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,नगर निगम जोन-6, 7एयरफोर्स हॉस्पिटल,कंबाइंड हॉस्पिटल।

45 प्लस वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज-

बैरी कल्याणपुर,जागेश्वर,ग्वालटोली,गंगापुर, बीएन भल्ला,सरस्वती विद्या मंदिर, उर्सला, अनवरगंज, नवाबगंज,जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,हुमायुंबाग, दर्शनपुरवा, कैंट।

45 प्लस वालों को इन सेंटरों पर कोवैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज-

ग्रीनपार्क ,कांशीराम अस्पताल।

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज के लिए कुल सेंटर-

14,कुल सेशन-15,कुल डोज-2800

18-44 साल वालों के लिए कोवैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज के लिए कुल सेंटर-8, सेशन-13,कुल डोज-2200

18-44 साल वालों को कोविशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज के लिए कुल सेंटर-8,कुल सेशन-8, कुल डोज-1300

18 प्लस वालों को कोविशील्ड के फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज के लिए कुल सेंटर- 16,कुल सेशन-16,कुल डोज-2850

वर्कप्लेस सीवीसी- फ‌र्स्ट डोज- कुल सेंटर-6,कुल सेशन-6,कुल डोज-700

कलस्टर वैक्सीनेशन के लिए कुल सेशन-46, कुल डोज-6900

मंडे को वैक्सीनेशन की कुल कैपेसिटी-16750

Posted By: Inextlive