यूपी पुलिस के बाद अब कारागार कर्मियों को भी अपना प्रतीक चिह्न लगाने का गौरव हासिल होगा. डीजी जेल आनन्द कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर व नव वर्ष पर कारागार अधिकारियों व कर्मियों को उनके अपने प्रतीक चिह्न का गिफ्ट दिया है. कारागार मुख्यालय में डीजी ने अधीनस्थों की वर्दी पर प्रतीक चिह्न लगाकर उन्हें सम्मानित भी किया. जेल अधीक्षक कानपुर डॉ. बीडी पांडे ने बताया कि मुख्यालय के आदेश के बाद सभी जेल कर्मियों को वर्दी पर प्रतीक चिन्ह लगाने के आदेश दिए गए हैैं.


कानपुर (ब्यूरो) जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार कर्मी बंदियों के कल्याण व सुधारात्मक गतिविधियों में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। कारागार कर्मियों ने बीते वर्षों में कोरोना संक्रमण काल के दौरान कुशल प्रबंधन व अन्य प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान किया। उनकी उपलब्धियों व सेवाओं को देखते हुए कारागार प्रशासन व सुधार सेवाएं ने जेल कर्मियों को उनका अपना प्रतीक चिह्न प्रदान करने का निर्णय किया। सभी जेलकर्मी अब अपनी वर्दी पर दाहिनी ओर नेम प्लेट के ऊपर प्रतीक चिह्न धारण करेंगे। कारागार विभाग के प्रतीक चिह्न में ऊपर अशोक की लाट है और बीच में दो चाभी बनी हैं। नीचे उत्तर प्रदेश कारागार लिखा है।

Posted By: Inextlive