शहर के प्रमुख डीएवी डीबीएस और पीपीएन एडेड कालेजों में आखिरकार ज्वाइनिंग करा दी है. 22 अक्टूबर को शासन ने नए प्रिंसिपल्स की तैनाती की थी कुछ कॉलेजों ने तुरंत प्रिंसिपल की ज्वाइनिंग करा ली लेकिन कुछ कॉलेजों के मैनेजमेंट ने इसमें खूब अड़ंगा लगाया. प्रिंसिपल्स की समस्या को दैनिक जागरण आईनेक्सट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद सिटी के डीएवी डीबीएस और पीपीएन कॉलेजों में प्रिंसिपल की ज्वाइनिंग करा दी गई है. डीसी लॉ डीजी बीएनडी डीएवी ट्रेनिंग आदि कॉलेजों में भी जल्द प्रिंसिपल की ज्वाइनिंग होनी है.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 17 Nov 2021 12:17 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) शहर के वीएसएसडी कॉलेज में डॉ। विपिन कौशिक, हरसहाय जगदंबा सहाय कॉलेज में डॉ। अमर श्रीवास्तव, जुहारी देवी कॉलेज में डॉ। ममता वर्मा, ब्रम्हावर्त कॉलेज में डॉ। विपित्य कटियार ने शासन से आदेश आने के बाद 15 दिनों में ही ज्वाइनिंग कर ली थी।
कॉलेजों में थे कार्यवाहक प्रिंसिपलअभी तक शहर के सभी एडेड कॉलजों में कार्यवाहक प्रिंसिपल तैनात थे। 22 अक्टूबर को शासन ने नए प्रिंसिपल की सूची जारी की थी। इसके बाद अब ज्वाइनिंग हो रही है। स्थायी प्रिंसिपल मिलने से एजूकेशन क्वालिटी में सुधार होगा।
Posted By: Inextlive