यूपी बोर्ड के इंटर मीडिएट और हाईस्कूल के रिजल्ट शनिवार को घोषित किए गए. जिसमें कानपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी मार ली. हाईस्कूल के रिजल्ट में यूपी के टॉप-10 स्टूडेंट्स में कानपुर के 7 स्टूडेंट्स शामिल हुए. यूपी बोर्ड का टॉपर कानपुर में घाटमपुर स्थित अनुभव इंटर कॉलेज का प्रिंस पटेल बना. प्रिंस पटेल को 97.67 परसेंट नंबर मिले. वहीं दूसरी चौथी पांचवी आठवीं और नवी रैंक के होल्डर भी कानपुर के ही स्टूडेंट्स रहे.
By: Inextlive
Updated Date: Sun, 19 Jun 2022 12:53 AM (IST)
(ब्यूरो) वहीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट्स में विष्णुपुरी स्थित एनएलके इंटर कॉलेज के प्रखर पाठक ने यूपी में चौथी रैंक हासिल की। उसने 94 परसेंट नंबर स्कोर किये हैं। कानपुर शहर के ओवरहॉल रिजल्ट्स में जहां लड़के ज्यादा रैंक होल्डर बने वहीं पासिंग परसेंटेज के मामले में लड़कियां आगे रहीं। 10वीं के ओवरऑल रिजल्ट में कानपुर यूपी में तीसरे नंबर पर रहा। जबकि इंटरमीडिएट के रिजल्ट में कानपुर 28वें नंबर पर रहा।
Posted By: Inextlive