अलोकप्रिय संपत्तियों के रेट रिवाइज करने को शासन ने दिया ग्रीन सिग्नल

kanpur@inext.co.in
KANPUR: लाख कोशिशों के बावजूद न बिकने वाले केडीए के फ्लैट व भवनों की कीमतें कम हो सकती है। अलोकप्रिय संपत्तियों को लेकर पिछले दिनों शासन में हुई मीटिंग में रेट रिवाइज करने का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। हालांकि इसके लिए पहले केडीए को बोर्ड मीटिंग में प्रपोजल लाना पड़ेगा। मीटिंग के बाद केडीए ऑफिसर्स ने रेट कम करने के लिए माथापच्ची शुरू कर दी है।

नहीं बिक पाए पांच हजार फ्लैट
करीब 6 साल पहले केडीए ने ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की शुरूआत की थी। शताब्दी नगर में 7360 सुलभ आवास के बाद शताब्दी नगर में केडीए ड्रीम्स प्रोजेक्ट लाया। जिसमें 1200 टू बीएचके फ्लैट हैं। इसी तरह कल्याणपुर-बिठूर रोड, मैनावती मार्ग व विकास नगर में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाए। जिनमें हजारों की संख्या टू व थ्री बीएचके फ्लैट है। इम्प्लाइज के मुताबिक जैसे-जैसे केडीए ने फ्लैट लाने शुरू किए। उसके कुछ समय बाद ही बुकिंग शुरू कर दी थी। सबसे पहले वर्ष 2014 में केडीए ने अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की थी। तब से अब तक कई बार केडीए फ्लैट मेला लगा चुका है। फ्लैट बेंचने के लिए कई गवर्नमेंट ऑफिस में कैम्प भी लगाए। बावजूद इसके अभी तक करीब 5 हजार फ्लैट नहीं बिके हैं। इसी तरह विभिन्न योजनाओं में काफी संख्या में भवन हैं।

कई बार कोशिशों के बाद भी पूरे नहीं बिके फ्लैट

सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर, केडीए ग्रीन्स मैनावती मार्ग, हाईट कल्याणपुर-बिठूर रोड, ड्रीम्स शताब्दी नगर, समाजवादी आवास जवाहरपुरम आदि

Posted By: Inextlive