सिटी के सबसे पॉश एरिया स्वरूप नगर में नगर निगम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाएगा. इस कॉम्प्लेक्स को लगभग 4900 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा.


कानपुर(ब्यूरो)। सिटी के सबसे पॉश एरिया स्वरूप नगर में नगर निगम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाएगा। इस कॉम्प्लेक्स को लगभग 4900 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया जाएगा। नगर निगम ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी है। यह सिटी का पहला कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स होगा, जिसमें आठ फ्लोर के अलावा दो बेसमेंट भी रहेगा। इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए नगर निगम ने 15 मार्च तक टेंडर कॉल किए है। संभावना है कि जून 2023 के बाद से कॉम्प्लेक्स निर्माण शुरू हो जाएगा।

8 फ्लोर पर दुकानें, 2 बेसमेंट में पार्किंग
नगर निगम ऑफिसर्स के मुताबिक इस कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को लगभग 100 करोड़ रुपए से निर्माण करवाया जाएगा। इसमें सिस्टमेटिक तरीके से कॉमर्शियल दुकानें होगी। साथ कार्यालय बनाने का भी खाका तैयार किया गया है। हालांकि टेंडर कॉल का समय पूरा होने पर स्थिति और ज्यादा क्लीयर हो जाएगी। ऑफिसर्स के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर समेत आठ फ्लोर पर कॉमर्शियल दुकानें के अलावा कार्यालय होंगे। जबकि दो बेसमेंट में पार्किंग बनाने का प्लान तैयार किया गया है।
जमीन कराई जा चुकी है खाली
कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए स्वरूप नगर के घंटाघर में जमीन को खाली कराया जा चुका है। यहां पहले महिला मार्केट हुआ करती थी, लेकिन वक्त के साथ इसमें अवैध कब्जे हो गए थे। हालांकि नगर निगम ने जून-2021 में ही जगह को पूरी तरह खाली करा लिया। नगर निगम की लगभग 4900 वर्गमीटर जमीन खाली पड़ी है। अब यहां आठ फ्लोर का कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए लाने का प्लान है। बता दें कि पिछले दिनों डीएम विशाख जी ने मौके का मुआयना कर यहां कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारियों को भी परखा था।

कानपुराइट्स को मिलेगा फायदा
नगर निगम ऑफिसर्स के मुताबिक, कॉम्प्लेक्स को ग्राउंड फ्लोर के साथ आठ फ्लोर तैयार किया जाएगा। दो बेसमेंट का निर्माण भी होगा, इसे पार्किंग के तौर पर डेवलप किया जाएगा। इसके बनने से स्वरूप नगर समेत आसपास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही नगर निगम की इनकम भी बढ़ेगी।

फैक्ट फाइल
- 4900 वर्गमीटर की जमीन पर बनेगा कॉम्प्लेक्स
- 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान
- 08 फ्लोर बनाए जाएंगे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में
- 02 बेसमेंट भी बनाया जाएगा, पार्किंग के लिए
- 15 मार्च तक मांगे गए हैं ग्लोबल टेंडर
- 2023 जून में कॉम्प्लेक्स का काम शुरू कराने

यह भी जान लीजिए
- नगर निगम अपनी सभी प्रॉपर्टी का करा रहा मूल्यांकन
- वर्तमान में जोन-दो और जोन-छह के प्रॉपर्टी का चल रहा मूल्यांकन
- अगले कुछ महीने में नगर निगम भी जारी करेगा अपना बांड
- बांड से नगर निगम लगभग सौ करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा
- बांड खरीदने वालों से आई रकम से होगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण
- दुकाने बेचने में कितनी इनकम होगी, इसकी रिपोर्ट हो रही तैयार

&& नगर निगम की तरफ से कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए 15 मार्च तक ग्लोबल टेंडर मांगे गए हैं। संभावना है कि इस कॉम्प्लेक्स को बनाने में लगभग सौ करोड़ रुपए तक का ख्रर्च आएगा.&य&य
मनीष अवस्थी, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive