नामांकन से पहले एनओसी के लिए चक्कर
कानपुर(ब्यूरो)। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर मोतीझील नगर निगम मुख्यालय में तैयारियां शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने से पहले जलकल और नगर निगम मुख्यालय से एनओसी लेने के लिए संभावित उम्मीदवारों ने चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। क्योंकि बिना एनओसी के नामांकन नहीं होगा। जिला निर्वाचन सहायक अधिकारी ने बताया कि नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत सिर्फ तीन लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। एक प्रत्याशी, प्रस्तावक और एक सहयोगी। वहीं पूरी नामांकन प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। नगर निगम मुख्यालय के 22 कमरों में नामांकन प्रक्रिया होगी।
पब्लिक के लिए बंद
गुरुवार से मोतीझील मेट्रो स्टेशन से केडीए मुख्यालय और कारगिल पार्क से नगर निगम मुख्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर बेरीकेडिंग कर दी गई है। नगर निगम मुख्यालय के बैक साइड भी बेरीकेडिंग की गई है। ताकि इस रूट को आम पब्लिक के लिए बंद किया जा सके। वहीं, नामांकन की निगरानी के लिए एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। जिसकी तैयारियां जोरो शोर से चल रही है। वहीं, नामांकन प्रक्रिया के लिए चिन्हित किए गए कमरों के बाहर नोटिस चस्पा होना शुरू हो गया है।
कल पूरी हो जाएगी तैयारी
नगर निगम परिसर में नामांकन व फार्म वितरण का फ्लेक्स व साइनेज लगाया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त नगर निगम नामांकन कक्षों में स्थित आरओ, एआरओ के लिए टेबल, कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर, जीराक्स मशीन व इंटरनेट कनेक्शन आदि 15 अप्रैल तक स्थापित कराएंगे। सभी नामांकन कक्षों में स्टैटिक कैमरामैन टीम लगाई जाएगी। नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जाएगा। साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है।
मेयर और पार्षद पद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर नगर निगम में कमरों को चिह्नित किया गया है। साथ ही नगर निगम व जलकल में जमा टैक्स के लिए एनओसी बनाने के लिए जोन में काउंटर बनाए जाएंगे। कई जगह काम चल रहा है उसके हिसाब से कमरों को बदला जा सकता है। इसमें मेयर पद के लिए कमरा नंबर सात को चुना गया है।
पार्षद का यहां होगा नामांकन
वार्ड-1 से 5 तक कमरा नंबर 33, वार्ड 6 से 10 तक 35, वार्ड 11 से 15 तक 36, वार्ड 16 से 20 तक 37, वार्ड 21 से 25 तक 38, वार्ड 26 से 30 तक 39, वार्ड 31 से 35 तक 40, वार्ड 36 से 46 तक 42, वार्ड 41 से 45 तक 44, वार्ड 46 से 50 तक 45, वार्ड 51 से 55 तक 46, वार्ड 56 से 60 तक 47, वार्ड 61 से 65 तक 49, वार्ड 66 से 70 तक 50, वार्ड 71 से 75 तक 51, वार्ड 76 से 80 तक 52-ए, वार्ड 81 से 85 तक 52-बी, वार्ड 86 से 90 तक 53, वार्ड 91 से 95 तक 55, वार्ड 96 से 100 तक 56, वार्ड 101 से 105 तक 62, वार्ड 106 से 110 तक कमरा नंबर 67 को चिन्हित किया गया है।
- नगर निगम के पहली और दूसरी मंजिल पर पार्षद नामांकन
- बिठूर के लिए भी नामांकन फॉर्म नगर निगम से ही मिलेगा
- नगर पालिका के नामांकन फार्म घाटमपुर व बिल्हौर तहसील से
- नगर निगम मुख्यालय के चारों तरफ बेरीकेडिंग रहेगी
- मेयर का नामांकन फार्म खरीदने की व्यवस्था नगर निगम गेट पर
- पार्षदों का फार्म प्रमिला सभागार में खरीदा जा सकेगा।
अहम तारीखें
- 17 से 24 अप्रैल तक होगा नामांकन
- 11 बजे सुबह से शाम 3 बजे तक नामांकन
- 25 अप्रैल को नामांकन की होगी जांच
- 27 अप्रैल तक नाम वापसी
- 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटन
- 11 मई को मतदान होगा
- 15 मई को मतगणना होगी
जोन-- वोटर्स
एक---277337
दो----508879
तीन---385028
चार---246937
पांच---381949
छह ---417387
कुल--2217517 यह भी जानिए
- 22.17 लाख वोटर्स नगर निगम वार्ड में
- 10512 कुल कार्मिक संभालेंगे मोर्चा कोट
नगर निगम मुख्यालय में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आदेश दिया गया है। सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हंै। बेरीकेडिंग से लेकर अन्य तैयारियां 15 अप्रैल तक पूरी हो जाएंगी।
विशाख जी, जिला निर्वाचन अधिकारी