नई सड़क उपद्रव में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका के तहत कार्रवाई करने जा रही है. फिलहाल पुलिस ने उपद्रव में शामिल मुख्य अभियुक्तों और बड़े अपराधियों के खिलाफ ही रासुका लगाने का फैसला लिया है. अभियुक्तों की ओर से जमानत अर्जी डालने के साथ ही पुलिस ने रासुका की कार्रवाई शुरू कर दी है.


कानपुर (ब्यूरो ) तीन जून नई सड़क पर जमकर उपद्रव हुआ था। पथराव, गोलीबारी और बमबाजी में सात लोग गंभीर और करीब 25 लोग मामूली घायल हुए थे। बाद में जांच के दौरान सामने आया था कि इसके पीछे चंद्रेश्वर हाता को खाली कराने और भारत को विश्व में बदनाम करने को साजिश थी। इस मामले में अब तक प्रमुख रूप से बवाल के मास्टरमाइंड जफर हाशमी, मुख्तार बाबा और हाजी वसी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। इन सभी को लंबे समय तक सलाखों के पीछे रखने के लिए पुलिस ने इनके खिलाफ रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू की है। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि इनके अलावा उन आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जोकि बड़े अपराधी हैं और उपद्रव में शामिल रहे।

Posted By: Inextlive