नहर के किनारे से सिल्ट का पहाड़ उठाने की तैयारी
कानपुर (ब्यूरो) बर्रा साकेत नगर हलवा खांडा नहर में कूड़े का समंदर होने पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने मुहिम चलाई है। जिसके बाद से स्वर्ग आश्रम पुलिया बर्रा-2 के पास नगर निगम ने नहर को साफ करवाया है। वहीं अब इसके आगे की सफाई कराने का प्लान चल रहा है। इसके अलावा नहर किनारे कई सालों से सिल्ट न उठने पर पहाड़ बनता जा रहा है। ऐसे में अब सिल्ट हटाने को लेकर भी खाका तैयार किया जा रहा है। वहीं, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि सिल्ट को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही वहां से सिल्ट को उठाया जाएगा।
सफाई में लगेंगे महीनों
अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गहमरी का कहना है कि अगले कुछ महीने में छठ पूजा आने वाली है, लेकिन नहर में इतनी गंदगी है कि सफाई में ही महीनों लग जाएंगे। साथ ही नहर किनारों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इसकी सफाई बहुत जरूरी है। नहर किनारे छठ बेदियो में गंदगी होने पर पूर्वांचल समाज की आस्था से भी खिलवाड़ हो रहा है।