फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी काननू चक्रव्यूह में बुरी तरह घिरते जा रहे हैं. खुद को बचाने के चक्कर इरफान पर अपराधों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. घर की कुर्की और गैंगस्टर लगाने की तैयारी की बीच फर्जी आधार कार्ड प्रकरण में पुलिस दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस इनाम घोषित कर सकती है और हिस्ट्रीशीट भी खोल सकती है. विधायक और उनके भाई रिजवान की गिरफ्तारी न होने और फरारी के दौरान एक और गंभीर अपराध करने के बाद पुलिस इनके खिलाफ इनाम घोषित कर सकती है. इरफान के खिलाफ इस वक्त आठ मुकदमे दर्ज हैं जबकि रिजवान के खिलाफ चार मुकदमे हैं. हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए पर्याप्त आधार पुलिस के पास है.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 01 Dec 2022 11:49 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो)फर्जी आधार कार्ड बनवाने के मामले में सपा की पूर्व पार्षद आयशा बेगम की बेटी नूरी शौकत और बेटे अशरफ उर्फ शेखू नूरी आरोपी हैं। नूरी शौकत गिरफ्तार हो चुकी हैं और जेल में हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि नूरी शौकत का भाई अशरफ क्रिकेट कोच है। वह इन दिनों रणजी मैच के सिलसिले में पंजाब में है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने उसे सूचना दे दी है कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है और वह कानपुर आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे।
Posted By: Inextlive