फूलबाग से नरौना चौराहा तक पहली स्मार्ट बनाने के बाद अब शहर में दूसरी स्मार्ट रोड बनने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बजरिया से शनिदेव मंदिर चुन्नीगंज तक की सडक़ को स्मार्ट रोड में बदला जाएगा. इसके लिए बकरमंडी के पास बने फव्वारे को छोटा किया जाएगा और रास्ता चौड़ा किया जाएगा ताकि जाम से भी लोगों को निजात मिल सके. इसको लेकर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. टेंडर कॉल किए है. तीन महीने में डेढ़ किलोमीटर सडक़ को स्मार्ट करना है.


कानपुर(ब्यूरो)। फूलबाग से नरौना चौराहा तक पहली स्मार्ट बनाने के बाद अब शहर में दूसरी स्मार्ट रोड बनने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बजरिया से शनिदेव मंदिर चुन्नीगंज तक की सडक़ को स्मार्ट रोड में बदला जाएगा। इसके लिए बकरमंडी के पास बने फव्वारे को छोटा किया जाएगा और रास्ता चौड़ा किया जाएगा ताकि जाम से भी लोगों को निजात मिल सके। इसको लेकर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। टेंडर कॉल किए है। तीन महीने में डेढ़ किलोमीटर सडक़ को स्मार्ट करना है।

अगले महीने से शुरुआत


बकरमंडी चौराहा के पास साल 2002 में केडीए के पूर्व वीसी एनएन प्रसाद ने फव्वारे का निर्माण कराया था। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम के पास है। रखरखाव न होने के कारण यह अक्सर बंद रहता है। अब स्मार्ट रोड बनने जा रही है। इसको लेकर नगर निगम सडक़ चौड़ी करण करने के लिए फव्वारे को छोटा करके लगाएगा। आई लैंड हटाकर सडक़ को चौड़ा किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने नापजोख शुरू कर दी है। पांच अगस्त को टेंडर है। इस हिसाब से सितंबर के पहले हफ्ते से काम शुरू हो जाएगा। स्मार्ट रोड का हाल बजरिया से शनि मंदिर चुन्नीगंज तक रोड की लंबाई- 1.5 किलोमीटर लागत - 4.50 करोड़ रुपये

समय- तीन महीने में यह होगी सुविधाएं -सडक़ को दोनों तरफ फुटपाथ कम करके चौड़ा किया जाएगा। बीच में डिवाइडर, ट्रैफिक सिग्नल और स्थान बताने वाले साइन बोर्ड लगाए जाएगे। साथ ही जल निकासी की भी व्यवस्था होगी। - बकरमंडी चौराहा पर लगा फव्वारे का आई लैंड छोटा किया जाएगा। केवल एक फव्वारा बीच में लगाया जाएगा ताकि लोगों को जाम से जूझना न पड़े और फव्वारे का आनंद भी ले सकें। -दूसरी स्मार्ट रोड का कार्य सितंबर महीने तक शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही बकरमंडी फव्वारे को बढ़ते वाहनों को देखते हुए छोटा किया जाएगा। आई लैंड हटाकर फव्वारे को किनारे किया जाएगा। ---39 लाख से स्मार्ट लाइट नगर निगम के चीफ इंजीनियर यांत्रिक आरके पाल ने बताया कि स्मार्ट रोड में स्मार्ट लाइटिंग की भी व्यवस्था होगी। 39 लाख रुपये से बजरिया से शनिदेव मंदिर चुन्नीगंज तक स्मार्ट लाइट लगेगी। यह भी कार्य सडक़ निर्माण के साथ शुरू कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive