अहमदाबाद में केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित दो दिवसीय अर्बन महापौर सम्मेलन का समापन हो गया. इस सम्मेलन में इंटरनेशनल सिटी के 45 से अधिक महापौर और उप महापौर ने भाग लिया.


कानपुर(ब्यूरो)। अहमदाबाद में केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित दो दिवसीय अर्बन महापौर सम्मेलन का समापन हो गया। इस सम्मेलन में इंटरनेशनल सिटी के 45 से अधिक महापौर और उप महापौर ने भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे समेत 35 से अधिक भारतीय महापौर भी शामिल हुए. पर्यावरण संरक्षण का संकल्प महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि महापौर शिखर सम्मेलन में छह विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें शासन की योजना ढांचे के पुनर्निर्माण, पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना, जल सुरक्षा सुनिश्चित करना, जलवायु वित्त में तेजी लाना, स्थानीय अर्थव्यवस्था और संस्कृति को बढ़ावा देना और डिजिटल शहरी भविष्य पर प्रमुखता से विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन महापौर प्रमिला पांडे ने अहमदाबाद के साइंस सिटी अर्बन पार्क में पौधारोपण करके दुनिया भर से आए मेयर के साथ पर्यावरण संरक्षण और जलवायु में सुधार का संकल्प लिया। Posted By: Inextlive