महापौर पद के लिए टोटल 13 कैंडीडेट ने नॉमिनेशन कराया है. सभी कैंडीडेट ने नामिनेशन के साथ प्रॉपर्टी आदि को लेकर शपथ-पत्र भी लगाया है. प्रत्याशियों के दाखिल शपथपत्र के मुताबिक पांच प्रमुख दलों के कैंडीडेट्स में बीजेपी की प्रमिला पाण्डेय के पास सबसे अधिक प्रॉपर्टी है. कैश ज्वेलरी मकान आदि मिला कर करोड़ों की प्रॉपर्टी है. वहीं अन्य कैंडीडेट इस मामले में उनसे काफी पीछे हैं. हालांकि ज्यादातर के पास कैश ज्वेलरी मकान आदि मिला कर लाखों की प्रॉपर्टी है.


कानपुर (ब्यूरो) प्रमिला पांडे (बीजेपी)एज- 66 वर्षएजूकेशन- इंटरमीडिएटटोटल चल संपत्ति-- 4.17 करोड़टोटल अचल संपत्ति--4.44 करोड़प्रॉपर्टी-- कैंडीडेट-- पति की प्रापर्टीकैश-1.25 लाख रु.- 90 हजार रु। गाड़ी-- स्कूटी-- कारज्वेलरी आदि की कीमत-26.19 लाख रु। - 15.90 लाख रु।असलहा - रिवाल्वर -रिवाल्वरमुकदमा-- एक (वर्ष 2006 में)-- लागू नहीं वंदना वाजपेयी, (सपा)एज- 39शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएटकैश (प्रत्याशी)- 30 हजार कैंश (पति)--50 हजार ज्वेलरी (प्रत्याशी)- 1.20 लाख चल संपत्ति (प्रत्याशी)- 2.60 लाख आशनी अवस्थी (कांग्रेस)उम्र- 33 वर्षशिक्षा- ग्रेजुएशनकैश (प्रत्याशी)- 50 हजार रु।कैश (पति)- 4.50 लाख रु।सोना (प्रत्याशी)- 4.13 लाखचल संपत्ति (प्रत्याशी)- 5.68 लाख रु।चल संपत्ति (पति)- 8.47 लाख रु।अचल संपत्ति- 45 लाख रु।

इस्मा जहीर (आप)उम्र-48एजूकेशन- ग्रेजुएशनकैश (कैंडीडेट)- 3 लाख रु।सोना (कैंडीडेट) - 7 लाखचल संपत्ति (प्रत्याशी)- 1.10 करोड़कुल अचल संपत्ति- 50 लाखवाहन- एक कार


अर्चना निषाद (बसपा)

उम्र-45शिक्षा- इंंटरमीडिएटकैश- 85 हजार गोल्ड आदि- 6.05 लाख कुल चल संपत्ति- 7.28 लाखकुल अचल संपत्ति- 3.70 करोड़वाहन- एक स्कूटी

Posted By: Inextlive