मोतीझील ग्राउंड में आयोजित पीएम आवास आवंटन के दूसरे दिन भी लोगों को खुद की 'छत' मिली.

-दूसरे दिन भी सैकड़ों लोगों को आवंटित हुए पीएमएवाई मकान, खुशी से खिल उठे चेहरे

kanpur@inext.co.in
KANPUR : मोतीझील ग्राउंड में आयोजित पीएम आवास आवंटन के दूसरे दिन भी लोगों को खुद की 'छत' मिली। ट्यूजडे को महावीरनगर व रामगंगा इन्क्लेव के सभी फ्लैट आवंटित किए गए। 5,616 लोगों को छत मिली। मार्च 2020 तक फ्लैट के मालिक हो जाएंगे। 10 बजे लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई। केडीए वीसी किंजल सिंह ने पहली पर्ची निकाल कर लॉटरी प्रक्रिया की शुरुआत की। आवंटियों की जैसे-जैसे नाम पुकारे जा रहे थे तो किसी भी चेहरे पर खुशी और गम बढ़ रहा था। महावीर नगर व रामगंगा इन्क्लेव में 7,508 आवेदन आए थे, इसमें से 5616 लोगों को आवास मिले। इस मौके पर केडीए सचिव केपी सिंह, वित्त नियंत्रक वीके लाल, चीफ इंजीनियर डीसी श्रीवास्तव, अधीशासी अभियंता आशु मित्तल, पीआरओ शशि भूषण राय के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आज सभी को मिलेगा आवास
वेडनसडे को जान्हवी व भागीरथी की लॉटरी होगी। इसमें सभी को फ्लैट मिलेगा। 2208 फ्लैट हैं, जबकि आवेदक सिर्फ 930 हैं।

Posted By: Inextlive