पनकी पॉवर प्लांट मे अगले साल से शुरू होगा पॉवर प्रोडक्शन
कानपुर (ब्यूरो) ट्यूजडे को कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने पॉवर हाउस की नई यूनिट का साइट इंस्पेक्शन किया। इस दौरान निर्माणकर्ता एजेंंसी बीएचईएल के अधिकारी भी साथ रहे। उन्होंने बताया कि अब तक नई यूनिट के निर्माण का 70 परसेंट काम पूरा हो गया है 5816 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को पहले 46 महीनों में पूरा करना था, लेकिन कोरोना की वजह से देरी हुई। वहीं अब यूनिट को जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद जुलाई 2023 से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। अक्टूबर 2023 तक साइट को पूरी तरह से डेवलप कर लिया जाएगा।
3 हजार टन फ्लाईऐश का भी उत्पादन
बीएचईएल के अधिकारियों ने कमिश्नर को साइट इंस्पेक्शन के दौरान जानकारी दी कि इस पॉवर प्लांट के शुरू होने के बाद हर रोज 3 हजार टन फ्लाईऐश का भी उत्पादन होगा। जिसे नजदीकी सीमेंट कारखानों में सीमेंट व ईट के उत्पादन में प्रयोग किया जाएगा। यह एक सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट है। ऐसे में इससे प्रदूषण भी कम होगा। 80 हेक्टेयर में फैली इस यूनिट में प्रत्यक्ष तौर पर 600 और अप्रत्यक्ष तौर पर 2 से 3 हजार लोगों को इंप्लायमेंट मिल सकेगा।