दो अमरीकी राज्यों में बत्ती गुल
बत्ती गुल होने से कई शहरों में ट्रेफ़िक अस्त व्यस्त होकर रह गया है। केलोफ़ोर्निया के दो परमाणु रिएक्टर भी बंद हो गए हैं। सेन डियागो शहर सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस शहर से सारी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। अब अधिकारी बिजली गुल होने के वजहों की तलाश कर रहे हैं लेकिन इसे आतंकवाद ने नहीं जोड़ा जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि अरिज़ोना और केलोफ़ोर्निया के पॉवर लाइनों ने काम करना बंद कर दिया है और हो सकता है कि इसकी एक वजह भयंकर गर्मी हो।पूर्वी केलोफ़ोर्निया में एक अधिकारी रोज़ा मारिया गोंज़ालेस ने एपी को बताया, "ऐसा लग रहा है कि आप ओवेन में हों और बाहर निकलना असंभव हो। " अधिकारियों ने कहा है कि बिजली बहाल करने में वक्त लग सकता है। लॉस एंजिलस में ट्रेन सेवा रुक गई है क्योंकि सिग्नलिंग सिस्टम तक बिजली नहीं पहुंच रही है।