तीन साल बाद शुरू होगा पॉवर जेनरेशन
KANPUR: पनकी पॉवर हाउस में लगाई जा रही 660 मेगावॉट की नई यूनिट से पॉवर जेनरेशन जनवरी 2022 में शुरू होगा। बुधवार को अचानक उ.प्र.राज्य विद्युत उत्पादन निगम के एमडी सेंथिल पांडियन सी पनकी पॉवर पहुंचे। उन्होंने नई यूनिट लगाने के लिए किए जा रहे कार्य की प्रोग्रेस जानकारी की। एमडी ने समय सीमा से पहले से प्रोजेक्ट कम्प्लीट करने के लिए कार्य की स्पीड बढ़ाने का फरमान सुनाया.इस दौरान मौजूद बीएचईएल के ऑफिसर्स ने जनवरी,2022 तक के टारगेट से पहले पॉवर जेनरेशन शुरू करने का भरोसा दिया। इस दौरान केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल, पनकी पॉवर हाउस जीएम वीपी कटियार के अलावा ट्रांसमिशन, जलनिगम आदि डिपार्टमेंट के ऑफिसर मौजूद थे। बाद में वीआईपी रोड स्थित रिवर साइड पॉवर हाउस को देखा।