-दिवाली के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में आई तेजी

-नए मॉडल्स के अलावा बाइक्स के अपग्रेडेड वर्जन भी लॉन्च

-पॉवर बाइक्स के क्रेज के बावजूद स्कूटर्स की ब्रिकी ज्यादा

KANPUR : दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी बढ़ती जा रही है। नवरात्रों से चढ़े स्कूटर और बाइक के बाजार में इस समय साल की सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। युवाओं में जहां ज्यादा क्रेज पॉवर बाइक्स का है वहीं नौकरी पेशा और लड़कियों में गियरलेस स्कूटर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है, वहीं माइलेज चाहने वाले लोगों के लिए भी बाइक्स के कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं। वहीं कई ऐसी बाइक्स भी हैं, जहां उपलब्धता से कई गुना डिमांड है। बाइक की डिलेवरी टाइम पर लेने के लिए लोग नेताओं को भी जोर लगाना पड़ रहा है।

रॉयल एनफील्ड के लिए मारामारी

रामबाग स्थित रॉयल एनफील्ड के शोरूम में इस समय बाइकों को लेकर खासी मारामारी है। दरअसल, रायल एनफील्ड बाइक्स के कुछ मॉडल्स की डिमांड इतनी ज्यादा है कि उसे पाने के लिए कस्टमर्स को 6 से 8 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है। इस बार भी कुछ ऐसे ही हालत हैं क्योंकि यह बाइक्स बेहद सीमित संख्या में बनती हैं और मांग इतनी है कि हर शोरूम में एक तरह से कोटा अलॉट किया जाता है। इसलिए यहां पर बाइक्स पाने के लिए अफसरों से लेकर नेता तक सब सिफारिश लगाते हैं। दीवाली से एन पहले भी यही स्थिति होनी वाली है।

स्पो‌र्ट्स और पॉवर बाइक्स का जमाना

होंडा, हीरो, यामहा, बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियों की कई स्पो‌र्ट्स बाइक्स मार्केट में हैं। यह बाइक्स जबरदस्त लुक्स के साथ काफी पावरफुल भी होती हैं। युवाओं में इन बाइक्स का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। दिवाली से एन पहले टीवीएस ने अपनी स्पो‌र्ट्स बाइक अपाचे और बजाज ने अपनी क्रूजर बाइक अवेंजर के नए वर्जन लॉन्च किए हैं, जिसको लेकर भी शोरूम्स में खासी गहमागहमी है।

माइलेज बाइक्स की बिक्री भी बढ़ी

होंडा, बजाज, हीरो और टीवीएस की माइलेज बाइक्स की भी डिमांड दिवाली से ठीक पहले काफी बढ़ गई है। बजाज की ओर से जहां प्लेटिना और डिस्कवर की सबसे ज्यादा मंाग है, वहीं हीरो की स्प्लेंडर, पैशन और स्प्लेंडर आईस्मार्ट भी कस्टमर्स को खासी पसंद आ रही है। आरबीएस मोटर्स के रोहित आहूजा बताते हैं कि माइलेज के मामले में स्प्लेंडर हमेशा ही सबसे फेवरेट रही है। वहीं पैशन का नया मॉडल भी खासा बिक रहा है।

शहर आएंगी 12 हार्ले डेविडसन

युवाओं में सिर्फ 150 से 250 सीसी की स्पो‌र्ट्स बाइक्स का ही के्रज नहीं है। बल्कि इस दिवाली शहर के एक दर्जन से ज्यादा बिजनेसमैन 750 से 1300 सीसी की स्पो‌र्ट्स और क्रूजर बाइक्स भी लाएंगे। लखनऊ के बीबीडी विराज टॉवर में स्थित अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन के शोरूम में शहर के 12 उद्योगपतियों ने 7.50 लाख से 15 लाख रुपए कीमत की बाइक्स की बुकिंग कराई है।

गियरलेस स्कूटर्स पहली च्वॉइस

होंडा की एक्टिवा के बाद गियरलेस स्कूटर्स मार्केट में बजाज को छोड़ हर दुपहिया निर्माता कंपनी ने अपने स्कूटर्स बाजार में उतारे हैं। चलाने में आसान होने और अच्छा माइलेज होने की वजह से यह न सिर्फ महिलाओं की फ‌र्स्ट च्वॉइस होते हैं, बल्कि अब नौकरी पेशा लोगों और बुजुर्गो को भी यही स्कूटर्स सबसे ज्यादा भाते हैं। होंडा के कई 120 सीसी के स्कूटर्स के मॉडल इस समय बाजार में हैं। इन्हीं की बुकिंग भी सबसे ज्यादा है।

Posted By: Inextlive