-शासन ने भेजा टारगेट, हर मंड को शासन लेवल पर होगी गड्ढामुक्त अभियान की समीक्षा

KANPUR: मॉनसून के बाद खस्ताहाल हो चुकी सिटी की सड़कों को अब फिर से संवारने के लिए शासन ने कड़े निर्देश दिए हैं। पीडब्लूडी, नगर निगम समेत अन्य विभागों ने सड़कों को दुरुस्त करने के लिए तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। शासन ने भी नवरात्र शुरू होने से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने का टारगेट दिया है। इसके साथ ही हर मंडे को शासन लेवल पर गड्ढामुक्त सड़कों की समीक्षा भी की जाएगी।

31 किमी। गड्ढामुक्त करना

नगर निगम द्वारा गड्ढामुक्ति के संबंध में भेजी गई सूचना के मुताबिक, सिटी में 31.31 किमी। के बराबर ही सड़क को गड्ढामुक्त किया जाना बाकी रह गया है। नगर निगम के अधीन 1219 रोड्स हैं, इन रोड्स की टोटल लंबाई 737.20 किमी। है। चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह के मुताबिक सिटी में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। लगातार टेंडर कराए जा रहे हैं। नवरात्रि से पहले इस टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा।

------------

नगर निगम ने किए टेंडर

सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए नगर निगम ने 8 अक्टूबर को टेंडर करने जा रहा है। 112 सड़कों को 8 करोड़ रुपए से गड्ढामुक्त किया जाएगा। इससे पहले भी नगर निगम 22 करोड़ रुपए से सड़कों के टेंडर कर चुका है।

------------

नगर निगम के अधीन सड़कों की स्थिति

रोड की संख्या कुल लंबाई गड्ढामुक्त करना

1219 737.20 किमी। 31.31 किमी।

-----------

Posted By: Inextlive