पीएम रूट पर रोड्स से गड््ढे और एनक्रोचमेंट गायब, सफाई व्यवस्था चकाचक
कानपुर (ब्यूरो)। हर शहरवासी की उम्मीद होती है कि उसे बेहतर सिविक फैसिलिटी मिलें। उसकी सडक़ चमाचम रहे। चारो ओर साफ-सफाई हो। ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रहे जिससे जाम से न जूझना पड़े। सडक़ें गड्ढामुक्त और अतिक्रमण मुक्त हो। हॉस्पिटल में अच्छी व्यवस्थाएं हों और प्रॉपर ट्रीटमेंट हो। लेकिन हकीकत में ये उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं। विभाग और जनप्रतिनिधि तरह तरह के बहाने बनाते हैं। बेकार के तर्क देते हैं। लेकिन पीएम सैटरडे को रोड शो करने शहर आ रहे हैं तो न कोई तक, न बहाना न लेटलतीफी। सब कुछ चकाचक। एनक्रोचमेंट गायब, सडक़ों से गड़्ढे गायब। पेड़ के नीचे आराम फरमाने वाली पुलिस कड़ी धूप में छाता लेकर मुस्तैद.ऐसे में कानपुराइट्स कह रहे हैं ऐसा ही शहर तो चाहते हैं हम। अगर ये आपके आने पर हो सकता है तो पहले क्यों नहीं। आइए आपको दिखाते हैं कैसे 72 घंटे में शहर की सूरत बदल गई। खासतौर पर पीएम वाले रूट की।
रोड से गड्ढे हो गए गायब
चकेरी एयरपोर्ट से 13.5 किलोमीटर, दो पुल और चार चौराहे पार कर पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से गुमटी तक 73 छोटे बड़े मोड़ हैैं। इन सभी पर बेरीकेडिंग कर पुलिस तैनात कर दी गई। पूरे रूट से गड्ढे गायब हो गए हैं। पैचवर्क कर इन्हें भर दिया गया है। वहीं रोड शो वाली गुमटी रोड और आसपास की रोड्स को भी चमका दिया गया है। कई रोड्स तो सालों से नहीं बनी थीं, उन्हें भी दुरुस्त कर दिया गया है। पीएम के पूरे रूट पर कहीं भी छोटा सा गड्ढा तक नहीं बचा है।
ऐसी साफ सफाई पहले देखी है.?
हमारा शहर स्मार्ट सिटी है। ऐसे में लोगों की उम्मीद रहती है कि शहर में कहीं भी गंदगी न दिखे। हर तरफ सफाई हो लेकिन आम दिनों में ऐसा हो नहीं पाता। लेकिन पीएम विजिट के चलते सफाईकर्मियों की पूरी फौज सडक़ों पर उतार दी गई है। जिन्होंने सडक़ों को एकदम चमका दिया है। पूरे रूट पर सफाई व्यवस्था चकाचक हो गई है.सफाई के बाद पूरे रूट पर वाटर कैनन से पानी डाला गया। जिससे सडक़ें देश की राजधानी की तरह साफ सुथरी दिखने लगीं। पूरे रूट को डस्ट फ्री कर दिया गया। कूड़ा घरों को हरे कपड़े से ढक दिया गया है।
सरपट दौड़ रहा ट्रैफिक, जाम गायब
जाम के कारण जिन चौराहों को पार करने में कानपुराइट्स के पसीने छूट जाते थे, उन चौराहों पर ट्रैफिक पूरी तरह स्मूथ था। स्लिप वे पूरी तरह खाली थे। शहर का मुख्य चौराहा टाटमिल यहां रोडलाइट, ट्रैफिक सिपाही के लिए खड़े होने का आईलैैंड, कैमरों का डायरेक्शन सब कुछ सही कर दिया गया है। यहां ट्रैफिक भी ठीक दिखा और जाम भी नहीं दिखाई दिया। झकरटी बस अड््डे के बाहर रोज होने वाली बसों की अराजकता भी गायब। झकरकटी पुल पर ट्रैफिक सरपट दौड़ रहा था। हर चौराहे पर शुक्रवार से ही ट्रैफिक ड्यूटी तैनात दिखे। धूप में भी चौराहे पर पुलिसकर्मी छाता लेकर एक्टिव दिखे।
पीएम मोदी का शहर आगमन की सूचना मिलते ही शहर के चौराहों और सडक़ों की किस्मत ही बदल गई। रामादेवी से फतेहपुर रोड पर दो लेन की सडक़ अतिक्रमण हटने पर फोर लेन की दिखने लगी। इसके आगे से लेकर एयर फोर्स स्टेशन तक एनएचएआई वाले नाले की स्लैब का अतिक्रमण हटाते दिखी। हर तरफ जाम दिखने वाले इस शहर में मोदी के रूट को जाम रहित कर दिया गया है। जो एनक्रोचमेंट सालों से नहीं हटा था वो भी हट गया है। पेड़ों की छंटाई भी कर दी गई है।
ड्रोन से करी छतों की चेकिंग
पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार पाए। थाने से लेकर सडक़ों, चौराहों और पिकेट प्वाइंट्स पर पुलिस मुस्तैद है। वहीं पीएम की सुरक्षा के चलते एसपीजी और एनएसजी भी एक्टिव है। तीन दिन से टीमों ने शहर में डेरा डाल रखा है। जिन थानाक्षेत्रों से वीवीआईपी मूवमेंट होना है। उनके थानेदारों को ड्रोन से छतों की निगरानी करने को कहा गया है। शुक्रवार सुबह से ही थानेदार या सब इंस्पेक्टर ड्रोन लेकर अपने अपने इलाकों में निकल पड़े। सभी की छत की जांच की गई।
हाईवे पर चलने वालों को नियम के मुताबिक कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं। इमरजेंसी में एंबुलेंस से लेकर सुरक्षा व्यवसथा तक। लेकिन लोगों को इन सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है। शुक्रवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम भी एक्टिव दिखाई दी। रामादेवी चौराहे से लेकर एयरपोर्ट तक न सिर्फ रैैंप तोड़े गए बल्कि सडक़ और नाले की पटिया के कब्जे भी हटवाए गए। चार गाडिय़ों से लगातार अनाउंस किया गया कि अपने अपने अवैध कब्जे हटा लें, जो नहीं हटाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।