चार दिन बाद डाउन होने लगेंगे आलू के दाम
- थोक में 35 रुपए वाला आलू, प्याज फुटकर में 40 से 60 तक बिक रहा
- आलू और प्याज थोक के मुकाबले फुटकर में करीब 70 परसेंट महंगे हैं KANPUR: दीपावली तक फिलहाल आलू के रेट गिरने के आसार कम है। फर्रुखाबाद से तीन से चार दिन आलू आ जाएगा। इसके बाद दामों में कटौती होने की संभावना है। आलू और प्याज दोनों में ही इस समय बिचौलिये जमकर कमाई कर रहे हैं। थोक बाजार में जहां आलू और प्याज 35 रुपए किलो बिक रहा है वहीं फुटकर बाजार में यह 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा है। पंजाब का आलू आयाआलू के बढ़ते रेट देख पंजाब का आलू कानपुर भेजा गया लेकिन मन माफिक भाव ने मिलने के कारण बमुश्किल दो टन आलू कानपुर में बेच बाकी माल लखनऊ भेज दिया गया। अब आलू कारोबारियों को फर्रुखाबाद के आलू का इंतजार है जिसकी आवक दीपावली के बाद शुरू हो जाएगी।
अंबिकापुर से नया आलूकानपुर में इस समय मध्य प्रदेश के अंबिकापुर से नया आलू आ रहा है। चकरपुर मंडी में पुराना आलू 32 से 33 रुपये किलो मिल रहा है तो अंबिकापुर का नया आलू 35 से 38 रुपए किलो के बीच है। फुटकर बाजार में पुराना आलू इस समय 40 रुपए किलो बिक रहा है वहीं नया आलू बहुत कम आवक होने की वजह से 60 रुपए किलो में है। कानपुर के फुटकर बाजार में आलू का भाव काफी बढ़ा होने की वजह से पंजाब के कारोबारियों ने सोमवार रात दो ट्रक में 50 टन आलू कानपुर भेजा। स्थानीय आढ़तियों ने उसे बेचा लेकिन 44 रुपए किलो से ज्यादा का भाव नहीं मिल रहा था, इसलिए पंजाब के कारोबारी ने बमुश्किल दो टन बिक्री के बाद सारा माल लखनऊ भेज दिया। कारोबारियों के मुताबिक उन्हें वहां बढ़कर भाव ि1मल गया था।
प्याज अलवर और इंदौर से आ रहा थोक कारोबारी हरीशंकर गुप्ता के मुताबिक अब तीन-चार दिन बाद फर्रुखाबाद का नया आलू आने लगेगा, इससे कीमत तेजी से कम होगी। दूसरी ओर नई प्याज अलवर और इंदौर से आ रही है वहीं पुरानी प्याज शाजापुर से आ रही है लेकिन दोनों के ही थोक बाजार में भाव 34-35 रुपये किलो है। हालांकि प्याज भी फुटकर बाजार में 60 रुपए किलो बिक रही है। इस तरह आलू और प्याज दोनों ही थोक के मुकाबले फुटकर में करीब 70 परसेंट महंगे हैं।