पॉलिटेक्निक के एग्जाम 16 अगस्त से
- डेढ़ घंटे के ऑनलाइन एग्जाम होंगे, बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन ने एग्जाम शेड्यूल किया तैयार
- 20 सितंबर तक अलग-अलग ब्रांच के एग्जाम होंगे KANPUR: पॉलिटेक्निक के इवेन सेमेस्टर के एग्जाम ऑनलाइन होंगे जो 16 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेंगे.बोर्ड आफ टेक्निकल एजूकेशन ने एग्जाम शेड्यूल तैयार कर दिया है। इसके मुताबिक क्वैश्चन पेपर डेढ़ घंटे का आएगा, जिसको कंप्यूटर, लैपटाप या फिर मोबाइल के माध्यम से किया जा सकेगा। प्राइवेट कंपनी का सहयोगएग्जाम के आयोजन के लिए प्राइवेट कंपनी का सहयोग लिया जा रहा है। सभी क्वैश्चन आब्जेक्टिव आएंगे। छात्रों को चार विकल्प में से किसी एक का उत्तर देना होगा। फर्स्ट शिफ्ट के एग्जाम सुबह नौ से साढ़े दस, दूसरी 11.30 से एक और तीसरी दोपहर दो से साढ़े तीन बजे तक चलेगी। प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने बताया की प्रस्तावित कार्यक्रम बन गया है। एग्जाम कंडक्ट कर रही कंपनी ट्यूजडे को प्रोग्राम को फाइनल करेगी।