एयर पॉल्यूशन पर अंकुश पाने के लिए नगर निगम बदहाल पार्कों का ब्यूटीफिकेशन करेगा. इसके लिए नगर निगम ने जोन वाइज 34 पार्क चिन्हित किए हैं. लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से इन पार्कों की सूरत बदली जाएगी. इसमें पार्कों की बाउंड्री वाल ड्रिंकिंग वाटर ब्यूटीफिकेशन वॉल पेंटिंग पौधरोपण आदि कार्य शामिल है. जल्द ही इसके लिए टेंडर कॉल किए जाएंगे. बता दें कि पिछले दिनों मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट ने नगर निगम को पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए 18 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. जिसमें फस्र्ट स्टेज में पार्कों को सुधारा जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम ऑफिसर्स के मुताबिक, सिटी में कई वार्डों में ऐसे पार्क हैं, जो बदहाल हैं। जिसकी वजह से लोगों ने पार्कों में सैर करना छोड़ दिया है। कई पार्कों में नगर निगम ने पहले सुधार-कार्य कराया जरूर था, लेकिन रखरखाव के अभाव में पार्कों की स्थिति खराब हो गई। ऐसे में अब नगर निगम ने इन 34 पार्कों को चिन्हित किया है। इन पार्कों में बाउंड्री वाल से लेकर ग्रीनरी और देखभाल कराने की भी व्यवस्था की है। इसमें पॉल्यूशन सोखने वाले पौधे भी लगाएं जाएंगे। जिसमें बैंबू पाम, बॉस्टर्न फर्म, अरेका पाम समेत अन्य पौधे शामिल है।

जोन वाइज 792 पार्क
उद्यान अधीक्षक डॉ। वीके सिंह ने बताया कि पार्कों में जोन-दो और पांच में दस पार्क, जोन-छह में छह पार्क और जोन-तीन में आठ पार्कों का ब्यूटी वर्क शामिल है। अब टेंडर होने के बाद यहां पर बदहाल पार्कों को सुधारने का काम चलेगा। बता दें कि नगर निगम के अंतर्गत जोन वाइज अलग एरिया में 792 पार्क मौजूद हैं। ये छोटे से लेकर बड़े पार्क हंै। आंकड़े बताते हैं कि इनमें से 225 पार्क पूरी तरह से डेवलप हैं, जबकि 500 से अधिक पार्क बदहाल हालत में हैं, जबकि बाकी के पार्कों को गोद दिया गया है, जो गोद लेने वाली संस्थाएं या फिर सोसाइटी उसकी देखभाल कर रहा है।

इनका होगा ब्यूटीफिकेशन
स्वर्ण जयंती विहार स्थित माइंड हंटर पार्क, वार्ड 52 एलआईसी, गीता पार्क वार्ड 100, गायत्री पार्क पशुपतिनगर, वार्ड 66 एकता पार्क, वार्ड 66 तीन मंदिर पार्क, बर्रा विश्व बैंक के पार्कों में सबमर्सिबल लगाने का कार्य, हनुमान पार्क गंगापुर, वार्ड 88 एचआईजी पार्क, वार्ड 67 बर्रा स्थित पार्क, चंदेल पार्क, झंडा पार्क पशुपति नगर, नंदीश्वर पार्क गंगापुर कालोनी, बालाजी मंदिर पार्क गंगापुर, शिव सरोजनी पार्क, रामलीला पार्क पशुपति नगर, एफ ब्लाक पनकी अन्नपूर्णा पार्क आदि शामिल है।

फैक्ट फाइल
792 पार्क अलग-अलग वार्डों में
500 से अधिक पार्क बदहाल
225 पार्क पूरी तरह से डेवलप
34 पार्कों की बदलेगी सूरत

Posted By: Inextlive