कम हुआ पॉल्यूशन, फिर भी हालात नहीं बदले
- पांच दिन बाद सिटी में एक्यूआई सीवियर कैटेगरी में नहीं, पॉल्यूशन का स्तर वैरीपुअर कैटगरी में 349 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर
पांच दिन बाद सिटी में एक्यूआई सीवियर कैटेगरी में नहीं, पॉल्यूशन का स्तर वैरीपुअर कैटगरी में फ्ब्9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर KANPUR: KANPUR: सिटी में वेडनसडे को पॉल्यूशन का स्तर ब्00 के आंकड़े के नीचे आ गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर में पीएम ख्.भ् का स्तर फ्ब्9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। जो सीवियर से एक कैटेगरी नीचे वैरी पुअर की श्रेणी में आता है। हालाकि यह स्तर भी मानक से भ् गुना ज्यादा है। इससे पहले म् नवंबर से ही ब्00 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से ऊपर पीएम ख्.भ् का स्तर बना हुआ था। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक वेडनेसडे को कानपुर यूपी में तीसरा सबसे पॉल्यूटेड सिटी रहा। सात दिनों में पॉल्यूश्ान का स्तर क्क् नवंबर-फ्ब्9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटरक्0 नवंबर-ब्ख्ख् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर
9 नवंबर-ब्0फ् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर 8 नवंबर-ब्फ्म् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर 7 नवंबर-ब्क्ख् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर म् नवंबर-ब्ब्क् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर भ् नवंबर-फ्भ्म् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर वेडनसडे को यूपी के सबसे पॉल्यूटेड सिटीज मुरादाबाद- फ्70 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर गाजियाबाद- फ्म्0 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर कानपुर- फ्ब्9माइक्रोग्राम प्रति घनमीटरग्रेटर नोएडा- फ्ब्0 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर
आगरा-फ्फ्0माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर बागपत-फ्ख्म् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर नोएडा- फ्09 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर नोट- सभी आंकड़े पीएम ख्.भ् के, एयरक्वालिटी इंडेक्स से। पीएमख्.भ् का मानक स्तर म्0 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है। सिटी में सबसे प्रदूषित जगह सिंहपुर मोड़- फ्म्8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर बर्रा चौराहा- फ्फ्8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर भैरोघाट चौराहा- फ्0म् माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर नौबस्ता चौराहा- ख्97 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर -सभी आंकड़े कानपुर स्मार्ट सिटी के एनवायरमेंटल सेंसर्स के, रात 8.फ्0 बजे के आंकड़े