प्यूरीफायर लगते ही पॉल्यूशन 'गायब'
- ब्रम्ह नगर में सीपीसीबी के मॉनीटरिंग स्टेशन के पास एयर प्यूरीफायर लगने का दिखा असर
- 24 घंटे में पॉल्यूशन लेवल में देखी गई भारी कमी, देश में दूसरे से 20वें स्थान पर कानपुर KANPUR: देश-दुनिया में बदनामी की वजह बने एयर पाल्यूशन का आखिरकार शहर के ऑफिसर्स ने साल्यूशन निकाल ही लिया। ऐसा 'जादू' ्किया कि संडे को सीपीसीबी के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर में पॉल्यूशन का स्तर गिरकर 256 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया। जिसके बाद सिटी पॉल्यूशन के मामले में देश में दूसरे नंबर से सीधे 20वें पर आ गया। सैटरडे को सीपीसीबी के एक्यूआई में कानपुर में पॉल्यूशन का स्तर 404 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था। ऐसा क्या कर दियापॉल्यूशन के स्तर में यह कमी कैसे आई इस पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। ऐसा क्या कर दिया कि पीएम 2.5 के स्तर में इतनी गिरावट हो गई। इसकी एक बहुत बड़ी वजह नेहरू नगर के पॉल्यूशन मानीटरिंग स्टेशन के ठीक पास में ही शहर के पहले एयर प्यूरीफायर का शुरू होना माना जा रहा है। जो हर घंटे 6 हजार क्यूबिक मीटर हवा को क्लीन करता है।
चलेगी हवा,बढ़ेगी गलनसिटी में पीएम 2.5 के स्तर में गिरावट की एक और वजह पश्चिमी विक्षोभ का जाना है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ चीन की ओर निकल गया है। उसके हिमालय के टकराने से ही पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हुई है। दूसरा विक्षोभ भी पाकिस्तान की सीमा तक पहुंचते ही कमजोर पड़ गया है। पहाड़ो पर बर्फबारी का असर मैदानी हिस्सों पर बना हुआ है.अगले दो से तीन दिन तक बदली छाए रहने की संभावना है। जिससे मिनिमम टैम्प्रेचर 6 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। ।
--------- केवल मानीटरिंग स्टेशन के आसपास हवा साफ पीएम 2.5 का हर घंटे का डाटा शाम 6 बजे- 64 5 बजे- 61माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर 4 बजे- 54 3 बजे- 55 2 बजे- 59 1 बजे- 72 12 बजे- 82 11 बजे- 92 10- 122 9 बजे- 134 8 बजे 110 7 बजे- 118 6 बजे - 119 --------------------- शहर में दूसरी जगहों पर शाम को पॉल्यूशन एरिया-- पीएम 2.5 पीएसी मोड़-- 303 मैनावती मार्ग--300 बर्रा चौराहा-- 301 सचान गेस्ट हाउस चौराहा- 228 नौबस्ता चौराहा-225 सनिगवां रोड-213 दीप टाकीज तिराहा-225 ------------- कानपुर स्मार्ट सिटी के एनवायरमेंटल सेंसर्स का डाटा