हवा की स्पीड कम होने से बढ़ा पॉल्यूशन का 'जहर'
- हवा की स्पीड घटने, नमी बढ़ने से सिटी में पॉल्यूटेड हुई हवा, एक्यूआई में देश का सबसे पॉल्यूटेड सिटी
- सिटी के हर कोने में पॉल्यूशन का असर, एनवायरमेंटल सेंसर्स के मुताबिक सिटी की 30 जगहों की हवा जहरीली KANPUR: थर्सडे को सिटी की आबोहवा और भी ज्यादा जहरीली हो गई। सिटी में पॉल्यूशन का स्तर एक्यूआई के मुताबिक 431 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंच गया। जो 116 शहरों के एयरक्वालिटी डाटा के मुताबिक सर्वाधिक था। मौसम वैज्ञानिकों ने सिटी में बढ़ते पॉल्यूशन की बड़ी वजह हवा की रफ्तार कम होना और नमी का बढ़ना बताया।शाम 7 बजे नेहरू नगर स्थित सीपीसीबी के मानीटरिंग सेंटर के डाटा के मुताबिक हवा की रफ्तार शाम को 0.3 मीटर प्रति सेकेंड रही। जबकि नमी का स्तर 82 परसेंट तक पहुंच गया। इसका असर पूरे शहर में दिखा। सिटी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगे एनवायरमेंटल सेंसर्स से भी चौंकाने वाला डाटा सामने आया। 36 जगहों पर काम कर रहे इनवायरमेंटल सेंसर्स के शाम 7 बजे के डाटा पर गौर करें तो 14 जगहों पर पॉल्यूशन का स्तर सीवियर यानी 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से ज्यादा था। जबकि 14 ही जगहों पर पॉल्यूशन का स्तर वैरी पुअर यानी 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से ऊपर रहा।
एक्यूआई में सबसे पॉल्यूटेड सिटी
कानपुर-431 मुजफ्फरनगर-421 लखनऊ-420 गाजियाबाद-377 पटना-370 शाम 7 बजे कानपुर की सबसे पॉल्यूटेड जगहें- भैरोघाट चौराहा-500 श्याम नगर चौराहा-500 पीएसी मोड़- 500 कोयला नगर-468 कानपुर गंगा ब्रिज-460 सिंहपुर मोड-419 एलएमएल चौराहा-422 चकेरी स्टेशन रोड-430 सचान गेस्ट हाउस चौराहा-414 दीप टाकीज तिराहा-430 बारादेवी चौराहा-419 मैनावती मार्ग-449 जाजमऊ ब्रिज-440 घंटाघर चौराहा-427 नोट- सभी आंकड़े पीएम 2.5 के, इसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।