सैटरडे को एक तरफ जहां सिटी में दिन भर बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई. वहीं दूसरी ओर शहर की आबोहवा धुंध की चादर में भी लिपटी दिखी. कानपुर में दिन भर पॉल्यूशन खासकर पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर कई जगहों पर मानक से कई गुना ज्यादा रहा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर में 301 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पीएम 2.5 का स्तर रहा. वहीं कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इनवायरमेंटल सेंसर्स ने कई इलाकों में पॉल्यूशन के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की भी पुष्टि की. जोकि रात को और भी तेजी से बढ़ा.


कानपुर (ब्यूरो) सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानीटरिंग स्टेशन की रिपोर्ट- स्टेशन- मैक्सिमम लेवल- एवरेज लेवलनेहरू नगर-411- 347एनएसआई- 340- 310 किदवई नगर- 348-289आईआईटी- इनएक्टिवइनवायरमेंटल सेंसर्स का डाटाएरिया- पीएम 2.5 का स्तर- एयरक्वालिटीभारत पेट्रोलियम जीटी रोड गुमटी- 374- वेरी पुअरयशोदा नगर चौराहा-379- वेरी पुअरअनूप टेलीकॉम चौक सनिगवां-413- सीवियरभैरोघाट चौराहा- 327-वेरी पुअर श्याम नगर चौराहा- 398-वेरी पुअरघंटाघर चौराहा-355-वेरीपुअर आईआईटी तिराहा- 392 वेरीपुअर

क्या हैं पॉल्यूशन के मानकपॉल्यूशन का स्तर 0 से 50- अच्छी एयरक्वालिटी 51 से 100- संतोष जनक- माइनर ब्रीथिंग डिसकंफर्ट 101-200- मॉडरेट- ब्रीथिंग डिसकंफर्ट, लंग्स प्रॉब्लम, अस्थमा और हार्ट डिसीज201-300- पुअर- लंबे एक्सपोजर में ब्रीथिंग डिसकंफर्ट 301-400- वेरी पुअर-रेस्पेरेटरी इलनेस 401-500- सीवियर- हेल्थी लोगों में भी गंभीर रेस्पेरेटरी इंपैक्ट

Posted By: Inextlive