सरकारी कंस्ट्रक्शन बढ़ा रहे पॉल्यूशन
- शहर में जगह-जगह हो रहा निर्माण बढ़ा रहा पाल्यूशन, साइट पर न तो ग्रीन कवर और न पानी का छिड़काव हो रहा
-गाडि़यों के निकलते ही उड़ता है धूल का गुबार, हवा के साथ उड़ रहे डस्ट पार्टिकल लोगों को बना रहे हैं दमे का मरीजKANPUR : सर्दी शुरू होने की आहट के साथ ही पॉल्यूशन की मार कानपुराइट्स पर पड़नी शुरू हो गई है। नगर निगम के साथ अन्य विभाग इसे कम करने की तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन कंस्ट्रक्शन साइट पर एनजीटी के आदेशों को ताख पर रख दिया गया है। सरकारी से लेकर प्राइवेट निर्माण धड़ल्ले से नियमों की अनदेखी करते हुए किए जा रहे हैं। इसके चलते कंस्ट्रक्शन से होने वाला एयर पॉल्यूशन लोगों की सांसों के लिए घातक होता जा रहा है। सिटी की आबोहवा में डस्ट पार्टिकल भी बेहद खतरनाक लेवल पर पहुंच रहा है। सैटरडे को भी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पॉल्यूशन का लेवल 179 रिकॉर्ड किया गया।
सरकारी निर्माण में भीसर्वोदय नगर में 2 किमी। के दायरे में वाटर लाइन डालने का काम चल रहा है। सड़क से नीचे 10 फीट नीचे खुदाई कर लाइन डालने से चारों ओर मिट्टी फैली पड़ी है। इसके बावजूद साइट पर न तो ग्रीन कवर है और न ही कंस्ट्रक्शन एरिया को बैरिकेड किया गया है। पूरे एरिया में धूल उड़ रही है। पिछले दिनों जल निगम ने बड़ा चौराहा, कंपनीबाग और रावतपुर तिराहे पर हुए लीकेज बनाने के दौरान भी इन नियमों की अनदेखी की गई।
सरकार दे चुकी ऑर्डर एनजीटी के नियमों को लेकर हर साल आवास एवं शहरी नियोजन विभाग भी सभी निकायों के साथ आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद व सभी विकास प्राधिकरण और डीएम को ऑर्डर दिए गए थे। जिसमें कहा गया था बिना ग्रीन कवर किए कोई भी कंस्ट्रक्शन नहीं होगा। लेकिन यहां इन नियमों को हवा में उड़ा दिया गया। यही कारण है कि एयर पाल्यूशन में कोई कमी नहीं आ रही है। ख्ाुले में निर्माण सामग्रीएनजीटी के नियम के विरूद्ध सड़क के किनारे निर्माण सामग्री रख कर लोग खुलेआम बेच रहे हैं। नगर निगम ने पिछले साल अभियान शुरू कर कई पर जुर्माना और निर्माण सामग्री भी जब्त किया था। शास्त्री नगर, मौरंग मंडी, काकादेव, नौबस्ता, हालसी रोड, लाल बंगला, किदवई नगर मेन रोड, कर्रही सहित अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से खुले में निर्माण सामग्री बिक रही है। इसके अलावा डंपर, ट्रॉली में भी खुले में ही कंस्ट्रक्शन मैटीरियल ढोया जा रहा है।
------------ यह हैं एनजीटी के रूल्स - निर्माण स्थल को पूरी तरह से ग्रीन कवर से ढक कर कार्य किया जाएगा - कंस्ट्रक्शन साइट पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाना जरूरी - निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों के टायर्स व बॉडी की धुलाई हो - निर्माण सामग्री को ढक कर सिटी से भेजा और लाया जाए - मलबे को भी निर्धारित स्थल तक ढक कर ले जाना जरूरी है - रोड्स के किनारे निर्माण सामग्री इकट्ठा नहीं होना चाहिए ------------- इन स्थानों पर निर्माण ज्यादा - पांडु नगर - बिरहाना रोड - हालसी रोड - सिविल लाइंस - आवास विकास - बर्रा विश्व बैंक - रावतपुर गांव - गोविंद नगर - किदवई नगर व अन्य। यहां रोड्स पर उड़ रहीं धूल - सद्भावना चौकी से परेड चौराहा - कोपरगंज से हालसी रोड - रिजवी रोड से बीमा हॉस्पिटल - राजीव पेट्रोल पंप से माता स्वरूप रानी रोड - लाल बंगला रोड से केडीए चौराहा - आवास विकास हंसपुरम से दलनपुरवा गांव - स्वर्ण जयंती विहार से सतबरी रोड- बसंत विहार चौराहे से निजाम चौराहा
- चार रॉड चौराहे से किदवई नगर चौराहा - चांदनी नर्सिग होम से बंग भवन रोड - पुराना कानपुर से तिवारी घाट रोड व अन्य। '' सर्दियों में पॉल्यूशन कम करने के लिए एक्शन शुरू किया जा चुका है। कोई भी कंस्ट्रक्शन ग्रीन कवर से ढक कर ही किया जाएगा। नियम न मानने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.'' -अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।