-यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अधिकारियों के निरीक्षण में गंगा और पांडु नदी में गिर रहे नालों की खुली पोल

KANPUR: 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे माघ मेला को लेकर गंगा में गिरने वाले नालों की मॉनिटरिंग तेज हो गई है। इसको लेकर यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नालों की निगरानी शुरू की तो पता चला कि टैप नालों से पॉल्यूटेड वॉटर गंगा में जा रहा है। बायो रेमिडिएशन और फाइटोरेमिडिएशन प्रॉसेस भी नहीं किया जा रहा है। सीएम के सख्त निर्देश के बाद अब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को अब गंगा में गिरने वाले नाले नजर आने लगे हैं। इस बाबत नगर आयुक्त, जल निगम व जलकल जीएम को लेटर लिखकर गंगा और पांडु नदी में एक भी नालों को सीधे नहीं गिरने देने की बात कही है।

बायो रेमिडिएशन कराया जाए

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा माघ मेला को लेकर की जा रही तैयारियों का खुद जायजा ले रहे हैं। इसके बाद से गंगा को निर्मल-अविरल रखने वाले जिम्मेदार अफसरों में खलबली मची हुई है। मौजूदा समय में कई नाले गंगा में गिर रहे हैं। वहीं पांडु नदी में 6 नालों में एक नाला बंद करने और 4 नालों को बायोरैमिडिएशन करने की प्रक्रिया की जा रही है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ। एके माथुर ने नगर आयुक्त, जल निगम व जलकल जीएम को पत्र लिखा है कि गंगा में दूषित पानी गिर रहा है। बायोरेमिडिएशन नहीं किया जा रहा है जिससे गंगा की अविरलता और निर्मलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा रहा है। इसको जल्द दूर किया जाए।

Posted By: Inextlive