आखिर वो घड़ी आ गई जिसका इंतजार जनता कर रही थी. लोकतंत्र में आम आदमी की सबसे बड़ी ताकत यानि अपने वोट के इस्तेमाल करने का समय. कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर संडे सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. तो एक अच्छी और बेहतर सरकार चुनने के लिए आप स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. मतदान करने में आपको किसी प्रकार की असुविधा या दिक्कत न हो इसके लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट यहां आपको हर वो जानकारी देगा जिससे आपकी सभी शंकाओं और सवालों का समाधान हो जाए.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 19 Feb 2022 11:28 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) उम्मीद है कि आपकी वोटर पर्ची आपके घर तक पहुंच चुकी होगा। लेकिन अगर नहीं पहुंची या वोटिर लिस्ट आप अपना नाम देखना चाहते हैं तो वोटर हेल्पलाइन एप में जाना होगा। यहां सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। इसके बाद वोटर आईडी के इपिक नंबर, वोटर आई के बारकोड या फिर सर्च डिटेल में क्लिक करना होगा। सर्च डिटेल में अपना नाम, पिता का नाम, उम्र समेत अन्य ऑप्शन का चुनाव कर वोट लिस्ट में अपना देख सकते हैं।
Posted By: Inextlive