जर्जर घोषित स्कूल में पोलिंग सेंटर
कानपुर (ब्यूरो) महात्मा गांधी गोपीनाथ सिंह हा.से.स्कूल पार्वती बांग्ला रोड में इलेक्ट्रिसिटी नहीं है। प्रिंसिपल के मुताबिक कनेक्शन वर्षो से कटा हुआ है। इसी तरह ड्रिकिंग वाटर की भी व्यवस्था नहीं है। दोनों हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। ट्वालेट्स भी खस्ताहाल है। बाउंड्रीवॉल भी टूटी है और स्ट्रे एनीमल्स धमाचौकड़ी धमाचौकड़ी करते रहते हैं। यह पोलिंग सेंटर इलेक्शन कमीशन की एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी की कसौटी पर किसी भी रूप में खरा नहीं उतरता है।
एक रास्ता ही बंद पड़ा
इसी तरह नगर निगम बालिका इं। का.सर्वोदय नगर को भी पोलिंग सेंटर बनाया गया है। इस इंटर कालेज को जाने वाले एक रास्ता नाला बनाए जाने के लिए 1.5 महीने से बन्द है। इस तरफ से कार तो क्या कोई साइकिल पर सवार होकर भी नहीं निकल सकता है। कालेज के बाहर गन्दे पानी की समस्या खत्म हो गई है। लेकिन सिल्ट फैली हुई। कालेज के बाहर ही जानवर का तबेला भी बना हुआ है।
न लाइट न पीने का पानी
विष्णुपुरी नवाबगंज में बने श्रीकस्तूरबा हा.से.स्कूल में बिजली कनेक्शन ही नहीं है। क्लास रूम के दरवाजे-खिड़कियां खोलकर जैसे- तैसे पढ़ाया जाता है। यहां पीने की पानी की भी व्यवस्था नहीं है। प्रिंसिपल दीपक कुमार ने बताया एकमात्र हैंडपम्प से खराब पानी आता है। ट्वालेट्स भी सही नहीं है। इसी तरह पुराना कानपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में भी लाइट नहीं है। विद्यालय के बाहर ही स्ट्रे एनीमल धमाचौकड़ी करते रहते हैं और कचरा भी फैला है। चुन्नीगंज चौराहा स्थित नगर निगम स्कूल में खिड़कियों के शीशे टूटे हुए। जिससे पोलिंग पार्टीज के लिए रात काटनी खासी मुश्किल होगी।